मेरठ। सोसाइटी फॉर यूनिवर्सल राग के तत्वाधान में ष्श्री कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य संगीतिक समारोह आयोजित किया जाता है। सोसाइटी फॉर यूनिवर्सल राग (सुर संस्थान) में पधारे मुख्य अतिथि के रूप में मेरठ अरविंद गौरव व विशिष्ट अतिथि श्री संजीव शर्मा जी ने माँ सरस्वती जी के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव प्रारंभ में सुर संगीत महाविद्यालय के उदीयमान कलाकारों ने दीप वंदना, स्वस्ति वाचन व वेद मन्त्रों का उच्चारण किया। कार्यक्रम में एक से बढकर एक प्रस्तुतियों को देखा गया।
विश्वेश, के.गन्धर्व, अदिति, चीकू, ऐंजिल ने जहाँ अच्युतम केशवम की प्रस्तुत किया तो वहीं रितिक, कुनाल,देव ने कोई कहे गोविंद कोई गोपाला। वहीं तंजिल, देव, तनिष्का व विश्ववेश ने छोटी-छोटी गईया गाकर खूब तालियाँ बटोरी। शीतल, ऐंजिल ने कत्थक भाव को प्रस्तुत कर खूब वाह-वाई बटोरी। तो साक्षी व देव ने नृत्य भाव में श्राम को देखकर माँ जगक नन्दनी पर सुन्दर भाव प्रकट किए । ऋतिक शर्मा ने झीना-झीना बीनी चदरिया गाकर भूरि-भरि प्रशंसा प्राप्त की।
कुनाल ने नाम जपन क्यो छोड़ दिया गाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के समापन है कृष्ण गोविंद हरे मुरारी संकीर्तन गाकर किया। दोनों अतिथियों ने सभी कलाकारों को आशीर्वाद व भूरि-भूरि प्रशंसा की। सन्धिया बेला पर आयोजित इस कार्यक्रम में सुर संस्थान के निदेशक पवनेश शशि गौड, सुर संगीत महाविद्यालय की प्रधानाचार्या शान्ति प. गौड, तबला वादक कुमुद पाण्डेय, सुर संस्थान के संरक्षक अवधेश कुमार गौड, ब्रिजेश गौड, शोभित प्रसाद, लोकेश रूहेला, प्रो. दीपक कुमार, राजीव यादव व अभिभावक जन आदि उपस्थित रहे।