मेरठ। भगवान श्रीकृष्ण का धार्मिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में महत्व तो है ही सामाजिक उत्थान के उन्नायक महापुरुषों में भी उनका महत्वपूर्ण स्थान है। विकृत और कुशासन का विरोध एवं स्वस्थ परंपराओं की स्थापना श्री भगवान कृष्ण का उद्देश्य रहा है। कला के क्षेत्र में वंशी वादन और राज नृत्य के जनक है। बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, शास्त्री नगर में संस्कार भारती मेरठ महानगर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अरविंद नागर ने सभी से श्रीकृष्ण के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में श्रीकृष्ण एवं राधा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण छोटे-छोटे बालक बालिकाओं शिशुओं द्वारा राधा-कृष्ण के सुंदर स्वरूप का प्रदर्शन रहा। कार्यक्रम में 125 प्रतिभागियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संयोजन अर्चना जौहरी व संचालन वीरेन्द्र शर्मा ने किया। सुधाकर आशावादी, राकेश जैन, शीलवर्धन, हरीश, डा0 दिशा दिनेश, लाभांश जौहरी, तरुण रामलखन पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास शर्मा का विशेष सहयोग रहा। संस्कार भारती मेरठ महानगर के अध्यक्ष डॉ0 मयंक अग्रवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मन मोह लेने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओंध्संस्थान की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।