मेरठ निजी संवाददाता। बच्चा पार्क स्थित इंग्लिश अमेरिकन कोचिंग सेंटर में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सक्षम ने किया जबकि संचालन अंशिका ने की। इस अवसर पर शिक्षक सुरेंद्र सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा देश विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है। ग्रामीण अंचलों से निकली प्रतिभाएं देश-विदेश में भारत का नाम रोशन कर रही है। मेरठ क्रांति की भूमि है। क्रांति धरा मेरठ से ही 1857 की क्रांति का बिगुल बजा था। आज हमारे लिए शुभ अवसर है कि हमें महान नायको को नमन करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इस दौरान शिक्षक मुकेश कुमार ने तिरंगे को सलामी देकर देश पर शहीद होने वाले वीर सपूतों को याद कर उन्हें नमन किया और क्रांतिवीरों के सपनों का देश सजाने देश की एकता अखंडता को मजबूत बनाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में को सफल बनाने में अंकित, तैययब, महिरा, मौहम्मद आशिक, मौ. आमिर, आर्यन त्यागी, मोहित सिंह, अक्षय गिरि, शिवम, काशिफ खान, जैद खान, माजिद आदि मौजूद रहे।