मेरठ। मेरठ पुलिस लाइन में 15 अगस्त के अवसर पर पदक पाने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह को राष्ट्रपति उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए चुना गया है। पुलिस सम्मान के लिए मेरठ जोन के 7 जिलों में 34 पुलिसकर्मियों को चुना गया। पुलिस भर्ती परीक्षा में नकलचियों के रैकेट को पकड़ने वाली एसटीएफ मेरठ यूनिट के 12 अधिकारी, कर्मचारियों को राष्ट्रपति व अन्य मेडल से सम्मानित किया जाएगा। एसटीएफ मेरठ यूनिट का आइएसआइ एजेंट की गिरफ्तारी व पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का खुलासा करने पर पदक के लिए चयन किया गया है। जोन में 34 पुलिसकर्मियों का नाम : मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर ने बताया कि पुलिसकर्मियों को विभाग में उनके साहसिक कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। कुछ सम्मान 15 अगस्त को प्रदान किए गए हैं। कुछ सम्मान समय-समय पर प्रदान किए जाएंगे सम्मान के लिए मेरठ जोन के 7 जिलों से 34 पुलिसकर्मी चुने गए। इसमें मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह को राष्ट्रपति उत्कृष्ट सेवा पदक दिया जाएगा। एसएसपी हापुड़ को एडीजी डीके ठाकुर व आईजी नचिकेता झा ने गुरुवार को सम्मानित किया। सहारनपुर,हापुड़, बुलंदशहर, शामली, बागपत, मेरठ और मुजफ्फरनगर के पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया। एसटीएफ टीम को लखनऊ में मिलेगा सम्मान : एसटीएफ के इन अधिकारियों व अन्य पुलिसकर्मियों को यह पुरस्कार इसी साल जनवरी में आइएसआइ एजेंट तहसीन व कलीम को पकड़ने, मुजफ्फरनगर में टाइमर बम बरामद करने व पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का राजफाश करने पर दिया गया है। एसटीएफ के सभी अधिकारियों पुलिसकर्मियों को पुरस्कार लखनऊ मुख्यालय में दिया जाएगा। एसटीएफ में तैनाती के दौरान ही उन्होंने बिजनौर में शातिर गैंगस्टर आदित्य को मुठभेड़ में मार गिराया था। एसटीएफ मेरठ यूनिट के इंस्पेक्टर सुनील कुमार, एसआइ प्रमोद कुमार व संजय सिंह का गृह मंत्रालय के सेवा पदक के लिए चयन किया गया। पुलिस लाइन में एसएसपी ने दिया सम्मान मेरठ पुलिस लाइन में गुरुवार को हुए 15 अगस्त के समारोह में कई पुलिसकर्मियों को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने सम्मान किया। इन्हें किया गया सम्मानित कमलेश बहादुर, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण मेरठ को उत्कृष्ट सेवा के पुलिस पदक प्रदान किया जाएगा
निरीक्षक विजय बहादुर सिंह नियुक्ति क्राईम ब्रांच को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किया गया।
ैप् स.पु.यशपाल सिंह नियुक्ति पुलिस लाईन को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया।प् स.पु.अतर सिंह (सेवानिवृत्त) पता-म0न0-105, द्वितीय फ्लोर, श्रद्वा अपार्टमेंट केलासपुरम गोविन्द्रपुरम गाजियाबाद।
मु.आरक्षीसुनोद गिरि नियुक्ति सम्मन सेल को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया।
आरक्षी चालक अमरूद्दीन नियुक्ति परिवहन शाखा को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया।
आरक्षी चालकविनोद कुमार नियुक्ति परिवहन शाखा को पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 का प्रशंसा चिन्ह ’’सिल्वर’’प्रदान किया गया। मुख्य आरक्षी स.पु.रघुराज सिंह यादव नियुक्ति पुलिस लाईन को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान करने की उद्घोषणा की गयी है। आरक्षी चालकराजकुमार उपाध्याय नियुक्ति थाना टीपीनगर को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान करने की उद्घोषणा की गयी है। मु.आरक्षी चालकजगदीश प्रसाद नियुक्ति पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र मेरठ महोदय कार्यालय में ड्राइवर को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान करने की उद्घोषणा की गयी है। मुख्य आरक्षीचन्द्रपाल सिंह नियुक्ति पुलिस लाईन को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान करने की उद्घोषणा की गयी है। मुख्य आरक्षी चालक हरेन्द्र सिंह नियुक्ति पुलिस लाईन को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान करने की उद्घोषणा की गयी है। आरक्षी चालक राजवीर सिंह नियुक्ति थाना मवाना को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान करने की उद्घोषणा की गयी है।
आरक्षी चालक जयप्रकाश नियुक्ति थाना ब्रहमपुरी को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान करने की उद्घोषणा की गयी है।
मुख्य आरक्षी स.पु. सुरेन्द्र सिंह तोमर थाना पुलिस लाईन उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान करने की उद्घोषणा की गयी है।
रेजी न.-होमगार्ड विक्रम यादव नियुक्ति यू.पी.-112 जनपद मेरठ को पुलिस महानिदेशक का प्रंशसा चिन्ह-सिल्वर प्रदान करने की उद्घोषणा की गयी है। जागरूक कॉलर-1. विरेन्द्र पता- ग्राम शाहपुर तीरपुर, पोस्ट सकौती टांडा, थाना दौराला जिला मेरठ। जागरूक कॉलर, विरेन्द्र द्वारा दिनांक 30.07.2024 को यूपी-112 मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति के मिलने की सूचना दी गयी, जिस पर यूपी-112 द्वारा त्वरिक कार्यवाही की गई।