मेरठ। सावन के पवित्र माह में हरिद्वार से पैदल चल गंगा जल लाने वाले शिवभक्त कांवड़ियों को चिकित्सा सेवा देने के उद्देश्य से पोहल्ली सरधना रोड स्थित महावीर विश्विद्यालय के अंर्तगत महावीर आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क कांवड़ चल चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया। चल चिकित्सा शिविर के लिए महावीर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से विश्विद्यालय की वाईस चेयरपर्सन शीतल कौशिक ने सरधना बाईपास से हरि झंडी दिखा रवाना किया।
उन्होंने कहा कि वैसे तो हरिद्वार से मेरठ तक हाइवे पर कई स्थानों पर चिकित्सा शिविर लगे रहते है। मगर कई बार इन चिकित्सा शिविरों से दूर बीच रास्ते में ही कांवड़ियों को परेशानी हो जाती है और उन्हें तुरंत उपचार की आवश्यकता होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने इस बात चल चिकित्सा शिविर आयोजित किया है। इस चल चिकित्सा शिविर में हमारी एक एम्बुलेंस 24 घंटे दिल्ली हरिद्वार हाइवे पर घूमती हुई कावड़ियों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब् कराएगी और दवाइयों का वितरण करेगी। इसके लिए हमने आठ – आठ डॉक्टरों की तीन टीमों का गठन किया है और प्रत्येक टीम आठ घंटे की शिफ्ट करेगी। इस टीम में महावीर आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टरों को शामिल किया है साथ ही प्रत्येक टीम में फिजियोथैरेपिस्ट भी शामिल किया गए हैं। साथ ही 10 डॉक्टरों की एक टीम को स्टैंडबाय में रखा गया हैं । हमारा यह निःशुल्क कांवड़ चल चिकित्सा शिविर 2 अगस्त शिवरात्रि तक जारी रहेगा।