मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, मेरठ के रविंद्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक क्लब एवं भारतीय भाषा, संस्कृति और कला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में शिव भक्त कांवडियों के लिए शरबत वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी के सरंक्षण में इस शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। यह कार्यक्रम सांस्कृतिक क्लब की सचिव प्रो अर्चना रानी, डॉ.ममता और हिमानी विश्नोई के द्वारा आयोजित किया गया। शिव भक्त स्टॉल पर आकर रुके और शरबत एवं शिकंजी का आनंद उठाया। इस शिविर मे नगर निगम का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। शिविर के आस पास साफ सफाई रहें इसका विशेष रूप से ध्यान रखा गया। क्लब की सचिव प्रोफेसर अर्चना रानी ने सभी को धन्यवाद दिया। इसमें गृहविज्ञान विभाग की प्रभारी प्रो .सोनिका चौधरी तथा क्लब की सदस्यों डॉ किरण शर्मा, डॉ प्रीति, डॉ स्वाती शर्मा, डॉ उपासना सिंह, डॉक्टर पूनमलता,एवं हेमंत शुक्ला, पलक, कनुप्रिया, राखी, रितिका, खुशी चौहान, अंजली आदि छात्राओं के साथ से पंकज, विजय एवं रमन का सहयोग रहा।