नई दिल्ली एजेंसी। मध्य प्रदेश और बिहार समेत 7 राज्यों की 13 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आने लगे हैं। सभी सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी। 11 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इनमें से कांग्रेस ने 4, टीएमसी ने 3, भाजपा ने 2, आप और निर्दलीय ने 1-1 सीट जीत ली है। 2 पर काउंटिंग जारी है।
1 उत्तराखंड में भाजपा को झटका: उत्तराखंड की बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस के लखपत बुटोला ने जीत दर्ज की हैं। वहीं मंगलौर सीट पर भी कांग्रेस के काजी मोहम्मद निजामुद्दीन आगे हैं। हालांकि मंगलौर सीट पर कड़ा मुकाबला है और भाजपा उम्मीदवार करतार सिंह भड़ाना भी कांग्रेस उम्मीदवार से ज्यादा पीछे नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि बदरीनाथ सीट पर विधानसभा चुनाव में राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन बाद में वे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। इन उपचुनाव में राजेंद्र भंडारी भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में थे, लेकिन जनता ने उन्हें इस बार नकार दिया।
1 तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर डीएमके आगे:तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर हुए उपचुनाव में डीएमके उम्मीदवार अन्नीयूर शिवा आगे चल रहे हैं। डीएमके उम्मीदवार ने निर्णायक बढ़त बनाई हुई है और वह करीब 40 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
1 बंगाल की राजगंज सीट टीएमसी ने जीती: बंगाल की रायगंज सीट से टीएमसी ने जीत हासिल की है। टीएमसी के कृष्णा कल्याणी रायगंज से चुनाव जीत गए हैं।
1 देहरा सीट से जीतीं कांग्रेस की कमलेश ठाकुर: हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट से जीतीं सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर। जीत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि श्मैं इसका पूरा श्रेय जनता को दूंगी कि उन्होंने हमारा इतना साथ दिया। मुख्यमंत्री का अपना काम है और देहरा के लोगों के प्रति मेरी अपनी जिम्मेदारी है, दोनों अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।
1 इंडी गठबंधन एनडीए पर भारी:लोकसभा चुनाव के बाद हुए उपचुनाव को एनडीए बनाम इंडी गठबंधन की लड़ाई बताया गया। अभी तक के रुझानों में इंडी गठबंधन एनडीए पर भारी पड़ता दिख रहा है क्योंकि 13 में से 10 सीटों के उपचुनाव के नतीजों में इंडी गठबंधन के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। वहीं जालंधर पश्चिम सीट आम आदमी पार्टी ने जीत ली है।
पश्चिम बंगाल की राणाघाट दक्षिण से टीएमसी उम्मीदवार मुकुट मणि अधिकारी ने उपचुनाव की मतगणना पर कहा, 5 राउंड की गिनती के बाद हमारी पार्टी यहां 13 हजार वोटों से आगे चल रही है, लोगों ने हमें जो समर्थन और आशीर्वाद दिया है, उसके आधार पर हमें लगता है कि अगले 6 राउंड में यह समर्थन और बढ़ेगा और हमारी पार्टी की जीत होगी।
1 जालंधर पश्चिम सीट पर जीती आप: जालंधर पश्चिम सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने जीत हासिल की है। यहां दूसरे स्थान पर कांग्रेस और तीसरे स्थान पर भाजपा उम्मीदवार रहे।
1 पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट पर आप उम्मीदवार आगे: पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट से आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने बढ़त बना ली है। दूसरे स्थान पर कांग्रेस की सुरिंदर कौर और भाजपा के शीतल अंगुराल तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।