सहारनपुर एजेंसी। सहारनपुर में गुरुवार देर रात ज्वैलरी कारोबारी से लूट का पुलिस ने 4 घंटे में ही खुलासा कर दिया। मेरठ के सराफा कारोबारी के स्टाफ से सहारनपुर के नागल में गुरुवार देर रात साढ़े 3 करोड़ की लूट हुई है। कर्मचारी सहारनपुर से गाड़ी से मेरठ लौट रहे थे। उनके साथ सोने, हीरे की ज्वैलरी और सामान था। सूचना पर नागल पुलिस भी पहुंची है।
देर रात पुलिस ने जांच में जुट रही। आरोपी और ड्राइवर से पूछताछ करने पर दोनों के बयान पर शक हुआ। कड़ाई से पूछताछ में पता चला सराफ के दोनों स्टाफ ने ही अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। साथ ही लूट की वारदात में शामिल 5 आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मेरठ से लूट की गई ज्वैलरी बरामद कर ली है। फिलहाल वादी के राज्य से बाहर होने के कारण कोई तहरीर नहीं आई है।
एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि रुवार यानी 4 जुलाई की देर रात को मेरठ के सराफा कारोबारी के स्टाफ से 3.50 करोड़ रुपए की घटना सामने आई थी। सराफा कारोबारी का स्टाफ सत्यम शर्मा और ड्राइवर तरुण सैनी अंबाला से ज्वैलरी लेकर लौट रहे थे।
बताया गया था कि दोनों को नागल में बाइक सवार कुछ अज्ञात युवकों ने उनसे लूट की है। लेकिन इस लूट के मास्टरमाइंड सत्यम शर्मा और ड्राइवर तरुण सैनी निकले। सत्यम शर्मा ने अपने साले डम्पी उर्फ हिमांशु के साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। इसके ड्राइवर भी शामिल था। पुलिस ने 5 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है और लूट का सामान भी बरामद कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी सत्यम शर्मा और ड्राइवर तरुण सैनी से पुलिस ने जब पूछताछ की तो दोनों के बयान पर शक हुआ। पुलिस ने शक्ति से पूछताछ की तो उन्होंने सब कबूल कर लिया। उन्होंने बताया- वो 3.50 करोड़ की ज्वैलरी की लूट की घटना दिखाकर हड़पना चाहते थे। इसलिए सत्यम शर्मा ने अपने साले और उसके दो साथियों के साथ लूट की घटना दिखाई।
एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया- ड्राइवर और पीड़ित से बातचीत में दोनों के बयान अलग लगे और जब कड़ाई से पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया- ड्राइवर और पीड़ित से बातचीत में दोनों के बयान अलग लगे और जब कड़ाई से पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।