सरधना। नगर पंचायत करनावल में खेल के मैदान पर वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में चैयरमेन नगर पंचायत करनावल लोकेन्द्र कुमार, स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के ब्रांड एंबेसडर जयकुमार सदस्यगण नगर पंचायत करनावल ने वृक्षारोपण मे प्रतिभाग किया ।
इस मौके पर चैयरमेन नगर पंचायत करनावल लोकेन्द्र कुमार ने कहा कि सभी अधिक से अधिक वृक्षारोपण करे। जिससे पर्यावरण सुरक्षित होकर आने वाली भावी पीढ़ी एक स्वछ वातावरण मे सांस ले सके। पंचायत करनावल मे वर्षाकाल मे अधिक से अधिक पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ, इस दुनिया को सुंदर बनाओ. का संकल्प लिया।
वृक्षारोपण में सभासद पति ओमेन्द्र दहिया, अजय कुमार, रामदास, विमल, संजय दहिया, अनिल व गौरव धनगर मौजूद रहे।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने विद्यालय में लगाया एक पेड़ मां के नाम
मेरठ। एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से केसरगंज स्थित कंपोजिट विद्यालय में पौधारोपण किया गया । इस दौरान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम प्रत्येक व्यक्ति को लगाना चाहिए । उस पेड़ के संरक्षण एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। जीवन बचाने के लिए पर्यावरण को बचाना अति आवश्यक है । इस मौके दौरान नगमा खान,अर्शी खान,फिरोज शाह, मुख्तियार अली हाशमी, फैजान अहमद,डॉ ओसाफ मौजूद रहे ।