
मेरठ। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व निवर्तमान दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला ने हाथरस में हुई दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृतकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।
उन्होंने कहां कि 122 लोगों में महिलाएं, बच्चे भी शामिल है, घटना बहुत ही दुखद है।
विपक्षी पार्टियां इस दुखद घटना पर राजनीति कर रही है, उनको इसपर राजनीति नही करनी चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 3 सदस्यों की जाँच कमेटी बना दी गई है। हाथरस की घटना बहुत ही दुखद और निंदनीय है, इस मामले में जो भी दोषी होगा उसपर निश्चित ही कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
प्रकरण में सिकंदराराऊ के एसडीएम ने हाथरस के डीएम को घटना की रिपोर्ट सौंप दी है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुवाई में मामले की जांच कराने की बात कही है। घटना पर किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी, चाहे वह कोई भी हो। भारत सरकार और राज्य सरकार ने मृतक आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।