सरधना । गंगनहर पटरी पर सड़क चौड़ीकरण के नाम पर तय मानक के विरुद्ध काटे जा रहे पेड़ों के विरोध में अतुल प्रधान कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे से मिले। विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि 30 जून को उन्होंने लोक निर्माण विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों के संबंधित कावड़ मार्ग का निरीक्षण कराया गया था। जिसमें मौके पर नियमों की धज्जियों को उड़ाकर पेड़ो की कटाई पायी गयी जो किसी भी प्रकार से सही नही है।
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक तीन सदस्यीय जॉच कमेटी बनाकर पूर्ण जाँच की जाएं। संलिप्त अधिकारियों एवं ठेकेदारों के विरूद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जाएं। अन्यथा पर्यावरण तथा भ्रष्टाचार के इस मुददे को बर्दाश्त न करते हुए एक बडा आन्दोलन चलाने के लिये विवश होगें।
इसके बाद सरधना विधायक अतुल प्रधान ने समर्थकों के साथ में मुख्य वन संरक्षक , पश्चिमी क्षेत्र मेरठ के कार्यालय पर धरना देकर बैठ गये। इस दौरान अली शाह ,राजदीप विकल, आदेश प्रधान,बबूल जाटव, तालिब रिजवी, अनुज भड़ाना, आकाश मौजूद रहे।