मेरठ। इस्माईल नेशनल महिला पी जी कॉलेज के कंप्यूटर लैब एवं नवज्योति इंडिया फाउंडेशन दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे 55 घंटे का एड-ऑन कोर्स विषय डाटा स्किल प्रोग्राम का समापन सर्टिफिकेट वितरण के द्वारा किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनीता राठी के अध्यक्षता में किया गया ।कार्यक्रम की मुख्य वक्ता नीतू शर्मा रही जो ज्योति फाउंडेशन की डायरेक्टर है। इस कोर्स में छात्राओं को डाटा स्केल से संबंधित एक्सेल पी.पी.टी. बनाना सिखाया गया जिसका उद्देश्य छात्राओं में करियर रेड़ीनेस को बढ़ावा देना था, जिसके माध्यम से उन्हें रोजगार के अधिक से अधिक से अवसर उपलब्ध कराए जा सके। समापन समारोह में 180 छात्राओं को सर्टिफिकेट दिए गए। नवज्योति फाऊंडेशन विद्यार्थियों को इंटर्नशिप एवं प्लेसमेंट में भी सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में नवज्योति फाऊंडेशन से गुरनाम सिंह प्रोजेक्ट मैनेजर,सोनी जैन मनोवैज्ञानिक एवं पार्टनर,मिस रागिनी प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर और मिस्टर संतोष कुमार कम्युनिटी मोबिलाइजर उपस्थित रहे। एड-ऑन कोर्स का संयोजन डॉक्टर स्वर्णा कंप्यूटर लैब इंचार्ज के निर्देशन में मिस इरम जहां द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रोफेसर दीप्ति कौशिक प्रोफेसर, दीपा त्यागी, डॉ ममता, डॉ विनीता, डॉ एकता डॉ निखत उपस्थित रहे। निशा गुप्ता डॉ. मणि भारद्वाज का विशेष सहयोग रहा।