दौराला। पंडित मलखान सिंह भारद्वाज मार्ग स्थित एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल में मदर्स डे के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें किंडर गार्डन व जूनियर कक्षा के बच्चों द्वारा मनभावन प्रस्तुति दी गई जैसे पंजाबी नृत्य, राजस्थानी लोक नृत्य, गुजराती गरबा तथा भारतीय संस्कृति की झांकियां और माता के प्रति बच्चों की जिम्मेदारी की एक झांकी भी प्रस्तुत की गई। इन कार्यक्रमों में फर्स्ट क्लास की रुद्राक्ष, अर्थव तथा कक्षा 2 के देव, वाणी व शिवांगी आदि छात्रों ने अपनी प्रस्तुति दी।
छात्राओं को स्कूल के प्रिंसिपल उमेश कुमार व डायरेक्टर डॉ रितिका भारद्वाज ने बच्चों को उन्हीं की माताओं के द्वारा पुरस्कृत कराया। स्कूल की वाइस प्रिंसिपल अर्चना भारद्वाज व कोऑर्डिनेटर शशि ने माताओं के भी अनेक कार्यक्रम व खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया। एमएसबी कॉलेज के प्रिंसिपल दुर्गेश पालीवाल व स्कूल के प्रिंसिपल उमेश कुमार वाइस-प्रिंसिपल अर्चना भारद्वाज ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली माताओं को संयुक्त रूप से पुरस्कार देकर व सभी उपस्थित माताओं को गिफ्ट व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।
इस अवसर पर शशि शर्मा, नीरज चौधरी, कुमारी मानसी, विभा शर्मा, अनुराधा, सीमा मेहता, रेखा, अंजू चौहान, अरुण शर्मा तथा विकास कुमार उपस्थित रहे।