करीमनगर एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तेलंगाना के करीमनगर और वारंगल में रैली की। उन्होंने पहली बार अडाणी-अंबानी का नाम लेते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे। 5 उद्योगपति, अंबानी, अडाणीय लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी-अडाणी को गाली देना बंद कर दिया है…क्यों?
प्रधानमंत्री ने कहा- मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने अडाणी और अंबानी से कितना माल उठाया है? काला धन के बोरे भर के रुपए मारे हैं? कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना माल मिला? क्या टेंपो भरकर माल पहुंचा है? प्रधानमंत्री ने तेलंगाना की कांग्रेस और पूर्व की ठत्ै सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने दिल्ली शराब घोटाले का जिक्र किया। उन्होंने कहा- कांग्रेस और ठत्ै दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों भ्रष्टाचार की गोंद से एक-दूसरे से चिपके हुए हैं। दोनों का एक ही काम है- फैमिली फर्स्ट और तुष्टिकरण। उन्होंने कहा- करप्शन कांग्रेस बीआरएस का कॉमन कैरेक्टर है। ये दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं, लेकिन बैकडोर से दोनों एक ही करप्शन सिंडिकेट का हिस्सा हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने करीमनगर पहुंचकर श्री राजा राजेश्वरी स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
तेलंगाना के लोगों ने मेरा 10 साल का काम देखा: प्रधानमंत्री ने कहा- तेलंगाना के लोगों ने पिछले 10 साल में मेरा काम देखा है। आपके एक वोट ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया। आपके एक वोट ने अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया और जम्मू-कश्मीर में शांति और समृद्धि सुनिश्चित की। आपके एक वोट ने भारत
को रक्षा आयातक से रक्षा निर्यातक बना दिया।
- कांग्रेस-ठत्ै भ्रष्टाचार के गोंद से चिपके हुए हैं
कांग्रेस और ठत्ै को एक साथ बांधने वाला एकमात्र श्गोंदश् भ्रष्टाचार है। तुष्टिकरण की राजनीति ही उनका एजेंडा है। कांग्रेस और ठत्ै जीरो गवर्नेंस मॉडल फॉलो करते हैं। इसलिए हमें तेलंगाना को इन पार्टियों के भ्रष्ट चंगुल से बचाने की जरूरत है। - कांग्रेस ैब्-ैज् का आरक्षण मुस्लिमों को देना चाहती है
कांग्रेस पार्टी ैब्, ैज् और दलितों के लिए आरक्षण का अधिकार छीनना चाहती है और मुस्लिम समुदाय को देना चाहती है। कल्याण न तो उनका दृष्टिकोण है और न ही एजेंडा। कांग्रेस केवल अपना वोट बैंक सुरक्षित रखना चाहती है। यह भ्रष्ट पार्टी पूरी तरह से तुष्टिकरण की नीति में डूबी हुई है। - शहजादे के फिलॉसफर देश को गाली दे रहे हैं
सैम पित्रोदा के बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के वारंगल की रैली में कहा- श्आज मैं बहुत गुस्से में हूं। लोग मुझे गाली दें तो मैं गाली सह लेता हूं। लेकिन शहजादे के फिलॉसफर ने इतनी बड़ी गाली दी है कि मेरे मन में गुस्सा भर गया है।श्
प्रधानमंत्री ने कहा- श्क्या मेरे देश में चमड़ी का रंग देखकर लोगों की योग्यता तय होगी। चमड़ी के रंग का खेल खेलने का हक शहजादे को किसने दिया है। संविधान सर पर लेकर नाचने वाले लोग मेरे देश का अपमान कर रहे हैं।श्
- कांग्रेस के लोग मैग्नीफाइंग ग्लास लेकर अपनी सीटें खोज रहे हैं
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- कांग्रेस के लोग मैग्नीफाइंग ग्लास लेकर अपनी सीटें खोज रहे हैं। चौथे चरण में कांग्रेस का सामान्य मैग्नीफाइंग ग्लास से काम नहीं चलेगा। कांग्रेस को अपनी सीटें खोजने के लिए माइक्रोस्कोप की आवश्यकता पड़ेगी। आजकल आप देख रहे हैं कि दुनिया में हर तरफ अस्थिरता है, अशांति है, संकट है। ऐसे में क्या देश की कमान गलत हाथों में दी जा सकती है? - ये लोग सनातन को गाली देने वाले लोग हैं
मोदी ने कहा- कांग्रेस झूठ की कितनी बड़ी मास्टर है तेलंगाना से बेहतर कौन जानेगा। कांग्रेस ने अपनी सबसे बड़ी नेता के जन्मदिन से पहले किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था। इन्होंने झूठ बोला या नहीं? अब ये लोग 15 अगस्त तक अपने वादे टाल रहे हैं, ताकि लोकसभा का चुनाव खत्म हो जाए फिर वे अपने हाथ ऊपर कर दें। क्या ये आपसे धोखा नहीं है? ये लोग सनातन को गाली देने वाले लोग हैं।
करीमनगर में प्रधानमंत्री की रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं।
करीमनगर में प्रधानमंत्री की रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं।
12 बजे वारंगल में सभा, फिर आंध्र जाएंगे च्ड
करीमनगर और वारंगल में भी जनसभा के बाद प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश के लिए निकल जाएंगे। वे यहां दो रैली और रोड शो करेंगे। दोपहर 3रू45 बजे राजमपेट में और शाम 7 बजे विजयवाड़ा में रोड शो होगा। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 13 मई को चौथे चरण में वोटिंग होगी। तेलंगाना में 17 और आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर इस दिन वोटिंग होगी। इसके अलावा आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे। नतीजे 4 जून को आएंगे।
तेलंगाना-आंध्र प्रदेश में मोदी की पिछली 3 रैलियां के बारे में पढ़ें…
7 मईरू आंध्र प्रदेश के राजामहेंद्रवरम में च्ड बोले- तुष्टीकरण के लिए कांग्रेस ने राम मंदिर का बहिष्कार किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 मई को आंध्र प्रदेश के राजामहेंद्रवरम और अनकापल्ली में जनसभाएं की। उन्होंने राजामहेंद्रवरम में कहा- तुष्टीकरण के लिए कांग्रेस ने राम मंदिर का बहिष्कार किया। जो भी कांग्रेस नेता मंदिर जाता है, उसे पार्टी बर्खास्त कर देती है। मैं उनका काला धन पकड़ता हूं तो मुझे गाली देते हैं। पूरी खबर पढ़ें…
30 अप्रैलरू मोदी संगारेड्घ्डी में बोले- कांग्रेस वाले मुसलमानों को रातोंरात व्ठब् बना देते हैं
तेलंगाना के संगारेड्घ्डी में 30 अप्रैल को च्ड मोदी ने कहा- कांग्रेस वाले मुसलमानों को रातोंरात व्ठब् बना देते हैं। हमारे तेलंगाना में जो लिंगायत, मराठा समाज के लोग हैं, उसमें 26 जातियां ऐसी हैं जो व्ठब् में जाने की मांग कर रही हैं। कांग्रेस वालों को मराठा, लिंगायत, इन 26 जातियों को व्ठब् बनाना मंजूर नहीं है। पूरी खबर पढ़ें…
5 माचर्रू मोदी संगारेड्डी में बोले- परिवारवादियों ने देश को बर्बाद किया, उन्होंने जमीन बेचकर कोठियां बनवाईं
च्ड मोदी ने तेलंगाना के संगारेड्डी में 5 मार्च को कहा- पता है ये लोग मुझे गाली क्यों दे रहे हैं? ये मोदी उनकी आंखों में चुभता क्यों है? उसका कारण है- मैं उनके सैकड़ों हजारों रुपए के घोटालों की पोल खोल रहा हूं। मैं इनके परिवार के खिलाफ परिवारवाद के खिलाफ बोल रहा हूं। व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाया। पूरी खबर पढ़ें…
लोकसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें, रैली, बयान, मुद्दे, इंटरव्यू और डीटेल एनालिसिस के लिए दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें। 543 सीटों की डीटेल, प्रत्याशी, वोटिंग और ताजा जानकारी एक क्लिक पर।