सहारनपुर। स्मार्ट सिटी सीईओ संजय चौहान ने आईसीसीसी का निरीक्षण किया और एनईसी को आईसीसीसी प्रोजेक्ट जल्दी से जल्दी पूरा करने और सुरक्षा व फायर की .ष्टि से विशेष सुरक्षा का ध्यान रखने के निर्देश दिए।
स्मार्ट सिटी की आईसीसीसी परियोजना का आज दोपहर सीईओ संजय चौहान ने निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था एनईसी के प्रोजेक्ट मैनेजर से कहा कि उनके जो काम अधूरे रह गए है, उन्हें शीघ्रातिशीघ्र अंतिम रुप देते हुए आईसीसीसी परियोजना को जल्दी पूरा करें। उन्होंने कहा कि अभी आईसीसीसी प्रोजेक्ट को और अधिक सुरक्षित करने की आवश्यकता है। उन्होंने परियोजना का सुरक्षा और फायर सर्टिफिकेशन कराने पर बल दिया। सीईओ ने सुरक्षा की .ष्टि से परियोजना के प्रवेश द्वार पर एक चौनल गेट लगाने तथा नीचे ही गेट पर एक सुरक्षा गार्ड तैनात करने तथा वहां एक वैब कैमरा लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले विजिटर का आईडी प्रूफ लिया जाए और विजिटर का समय निर्धारित किया जाए।
सीईओ चौहान ने जलकल, ईएसएल, प्रदूषण विभाग, एसडीए व विद्युत विभाग सहित विभिन्न विभागों के डाटा आईसीसीसी के साथ इंटीग्रेट करने पर जोर दिया। उन्होंने आईसीसीसी परियोजना के तहत लगाये कैमरों की जानकारी लेते हुए चौराहों पर लगे कैमरों को जूम कराकर उनकी क्षमता और गुणवत्ता को भी परखा।
निरीक्षण के दौरान एस पी अभिसूचना (क्षेत्रीय) शैलेंद्र सिंह राठौर, प्रोजेक्ट कंसल्टेंट पीएमसी स्मार्ट सीटी (आईआईटी रुड़की) गुरप्रीत खुराना, अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, प्रोजेक्ट मैनेजर स्मार्ट सिटी जितेंद्र सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर एनईसी विवेक जोशी, एनईसी के तकनीकी विशेषज्ञ विनित शुक्ला व आईटी ऑफिसर मोहित तलवार आदि मौजूद रहे।