प्रेसवार्ता करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा है कि अखिलेश यादव ने सपा को चाचा भतीजे की पार्टी बनाकर पूरे प्रदेश को धोखा दिया ।
मेरठ। सूरजकुंड मीडिया सेंटर मनोहर नाथ मंदिर में प्रेसवार्ता करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा है कि अखिलेश यादव ने सपा को चाचा भतीजे की पार्टी बनाकर पूरे प्रदेश को धोखा दिया है। एक तरफ चाचा-भतीजे की पार्टी है तो, वहीं दूसरी तरफ जीजा-साले की पार्टी है।
उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मेरठ में सपा-कांग्रेस गठबंधन पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने चाचा भतीजों की पार्टी बनाकर पूरे प्रदेश को धोखा दिया है. उन्होंने सीएम योगी के दो दिन पहले मेरठ में दिए गए बयान को फिर से दोहराया है. कहा कि पश्चिमी यूपी में माफिया डर रहे हैं। माफियाओं की पेंट गीली हो रही है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. इंडी गठबंधन का सफाया होने जा रहा है. अभी तक अखिलेश और उनके साथी प्रचार में नहीं उतरे हैं. पूरी तरह से विपक्ष का सफाया पश्चिमी यूपी में हो गया है। एक तरफ चाचा-भतीजे की पार्टी है तो, वहीं दूसरी तरफ जीजा साले की पार्टी है।
उन्होंने सपा पर हमलावर होते हुए कहा कि मेरठ को पहले की सरकार में अपराध के लिए जाना जाता था।
आज मेरठ के सामान की डिमांड बढ़ गई है। अब पश्चिमी यूपी में माफिया डर रहे हैं। अब माफिया के खिलाफ कार्रवाई में यूपी नंबर वन है। कि किसानों के मसीहा पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को नमन करता हूं। यह उनकी कर्मभूमि है। पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने भारत रत्न देकर देश के सभी किसानों का सम्मान किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अभी तक प्रचार पर नहीं निकल पाए हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि वह अपनी संभावित हार को देख रहे हैं. उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है।