झंडा दिवस पर सबसे ज्यादा धनराशि जुटाने में सहयोग करने पर कैप्टन राकेश शुक्ला को किया सम्मानित ।
मेरठ। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (अ0प्रा0) राकेश शुक्ला ने जनपद के भूतपूर्व सैनिकों उनके आश्रितो को अवगत कराते हुये बताया कि प्रत्येक वर्ष पूरे देश में झण्डा दिवस मनाया जाता है। इस मद में एकत्र किया गया धन हमारी सशस्त्र सेनाओं में सेवारत,पूर्व सैनिकों एवं दिवंगत सैनिकों की पत्नियों तथा उनके आश्रितों की सहायता व कल्याण कार्यो हेतु उपयोग में लाया जाता है।
हर वर्ष की भॉति पिछले 2 वर्षो में पूरे देश के हर जिले में 1 दिसम्बर से 7 दिसम्बर तक यह अभियान चलाया जाता है। जनपद के सभी नागरिकों,स्कूलों को तथा उघोगपतियों को प्रोत्साहित किया जाता है कि वे अधिक से अधिक दान देकर झण्डा दिवस की गरिमा बढाये। इस कार्यवाही,गतिविधि में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी की अहम भूमिका रहती है।
जिला सैनिक कल्याण एवॅ पुनर्वास कार्यालय वर्ष 1945 में स्थापित किया गया था। हर वर्ष 75 जिलों द्वारा धन एकत्रित कर निदेशालय सैनिक कल्याण लखनऊ को भेजा जाता है।
कैप्टन(आई एन) राकेश शुक्ला,जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने मार्च 2021 में मेरठ का कार्यभार संभाला था। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होने काफी प्रयास किया कि झण्डा दिवस में अधिक से अधिक दान आये। वर्ष 2021-22 में झण्डा दिवस में एकत्रित धनराशि 12,30,165 रूपये तथा वर्ष 2022-23 में एकत्रित धनराशि 12,85,000 रूपये थी। पूरे उत्तर प्रदेश में जनपद-मेरठ धनराशि एकत्रित करने में प्रथम स्थान पर रहा। यह कार्यालय जिलाधिकारी महोदय मेरठ के अधीन है। पिछले 2 वर्षो में जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा उनके द्वारा काफी प्रयास किया गया जिसके कारण यह धनराशि पहले की तुलना में काफी अधिक एकत्रित हुई।
उन्होने बताया कि जनपद के नागरिकों को यह जानकर काफी खुशी होगी कि जनपद मेरठ वर्ष 2021-22 में पूरे उत्तर प्रदेश में झण्डा दिवस में एकत्रित धनराशि में प्रथम स्थान पर रहा और जनपद मेरठ न रोलिंग ट्रॉफी प्राप्त की। जो अपने आप में एक रिकार्ड है। इसका श्रेय जिलाधिकारी,मेरठ दीपक मीणा हर स्कूल के बच्चे,ओर जो अन्य दान दाता है,उनको जाता है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सभी का आभार प्रकट किया है। उन्होने खासकर से बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में पिछले 02 से झण्डा दिवस में लगातार पॉच लाख का योगदान किया है। इस पर उन्होने सुभारती की सीईओ0 शाल्या राज का आभार प्रकट किया है और आशा की वो आगे भी हमसे जुडी रहेगी। उन्होने उद्योगपति निकुंज गर्ग, ट्रस्ट श्री चुन्नी लाल का भी आभार प्रकट किया। इस सारी मुहिम में राजेन्द्र अग्रवाल, सांसद मेरठ भी काफी सक्रिय रहे और जन-प्रतिनिधि होने का पूरा दायित्व निभाया। जनपद मेरठ झण्डा दिवस में धनराशि एकत्रित करने में आगे भी प्रथम आता रहे। इस सम्पूर्ण कार्य में जिला सैनिक कल्याण एवॅ पुनर्वास कार्यालय के हर कर्मचारी को पूरा सहयोग रहा।
पूरी टीम ने मिलकर प्रयास किया। कार्यालय का यह चार्ज प्रियंका,कनिष्ठ सहायक के पास है। जिसमें श्रीमती प्रियंका एवॅ संजय कुमार गिरि,कनिष्ठ सहायक ने काफी प्रयास किया।