मेरठ। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इस दौरान वहां रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, सीता बनी दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण बने सुनील लहरी की जोड़ी एक साथ नजर आई थी। अयोध्या के बाद अब मेरठ में भी कुछ ऐसा ही सीन नजर आएगा।
मेरठ से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के चुनाव प्रचार के लिए सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया भी मेरठ आएंगी।
मीडिया से बातचीत में दोनों कलाकारों ने कहा कि वे अरुण गोविल के साथ खड़े हैं। यानी, मेरठ में भी रामायण के राम, सीता और लक्ष्मण की जोड़ी एक साथ नजर आएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविवार को मेरठ में रैली करके 2024 चुनाव प्रचार का आगाज किया। उनकी इस रैली में जयंत, अनुप्रिया और राजभर भी शामिल हुए। मेरठ में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया कहती हैं कि यह भी गजब संयोग है कि जब अरुण गोविल के नाम का चुनाव लड़ने के लिए ऑफशियल ऐलान हुआ उस वक्त भी हम तीनों कलाकार एक साथ थे। हम एक कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे, तभी भाजपा की लिस्ट आई। दीपिका कहती हैं कि अरुण गोविल को थोड़ा बहुत अंदाजा था। हालांकि, वह भी ज्यादा कंफर्म नहीं थे। चर्चा चल रही थी कि भाजपा आज कुछ नामों का ऐलान कर सकती है। लेकिन, तभी अचानक लिस्ट आ गई। उसमें देखा तो अरुण गोविल का नाम मेरठ से था। वह बताती हैं कि जब से कोरोना काल में रामायण सीरियल का दोबारा टेलीकास्ट हुआ है। तब से हम तीनों कलाकार लाइमलाइट में आ गए। तीनों कलाकारों को एक साथ आयोजनों में बुलाया जा रहा है। अयोध्या में भी हम साथ गए थे।