समय से कार्यों को पूरा करें संस्था: ईशा दुहन
मेरठ। पीवीवीएनएल एमडी पॉवर ईशा दुहन ने डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन में आगामी ग्रीष्मऋतु में उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये आयोजित बिजनेस प्लान एवं रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के अंतर्गत वर्चुअल बैठक की।
एमडी पॉवर ईशा दुहन ने बिजनेस प्लान के कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देष दिये कि सभी 14 जनपदों में विद्युत प्रणाली उच्चीकरण/सुदृढ़ीकरण के कार्यों को तेजी से पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि बिजनेस प्लान के अन्तर्गत बिजलीघरों की क्षमतावृद्धि, विभिन्न क्षमता के वितरण परिवर्तकों की स्थापना, बिजलीघरों के जर्जर तार पोल इत्यादि, वितरण परिवर्तकों की क्षमतावृद्धि आदि कार्य शामिल है।
उन्होंने कहा कि कार्यों के पूर्ण हो जाने पष्चात् जहां डिस्कॉम के सभी 14 जनपदों में उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति में गुणात्मक सुधार आयेगा वहीं उपभोक्ताओं को अनवरत विद्युत आपूर्ति संभव हो सकेगी। परिवर्तकों की क्षतिग्रस्तता दर में कमी आने से राजस्व में वृद्धि होगी। विद्युत व्यवधान में कमी आयेगी तथा लो-वोल्टेज की समस्या कम होगी।
विद्युत लाईनों एवं परिवर्तकों की अतिभारिता के कारण नये विद्युत संयोजन निर्गत करने में आ रही परेषानियों को दूर करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को अधिक मैनपावर लगाकर सभी कार्य 15 अप्रैल तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। बैठक में एन.के. मिश्र निदेषक (तकनीकी), एस.एम.गर्ग मुख्य अभियन्ता(सा0प्र0), संजय कुमार गुप्ता अधीक्षण अभियन्ता आदि अधिकारी सहित कार्यदायी संस्थाओं के
प्रतिनिधियों ने भाग लिया।