जेई के खिलाफ अब्दुल्लापुर के ग्रामीणों में रोष, कार्रवाई की मांग ।
मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव स्थित बिजली विभाग के जेई के खिलाफ अब्दुल्लापुर के गांववासियों का फुटा गुस्सा। ग्रामीण का कहना है कि जेई कोई भी कार्य बिना रिश्वत लिए नहीं करता है। मीटर लगवाने की ऑनलाइन फीस जमा करने के बाद भी जेई बाबू के जरिए किसी से 2000 तो किसी से 5000 की अवैध वसूली करता है। अब्दुल्लापुर गांव निवासी सूरज सिंह ने बताया कि उन्होंने अब्दुल्लापुर गांव के अहमदपुर मोहल्ले में घर बनाया था जिसमें जब उन्होंने मी लगवाए तो उसकी ऑनलाइन फीस भी जमा की थी। तब भी जेई ने बाबू के जरिए उनसे 1000 की रिश्वत ली । वहीं दूसरी ओर अहमदपुर निवासी विकास जो मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। उससेे जेई द्वारा ने मीटर लगवाने के लिए 5000 की रिश्वत ली। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का आरोप है कि जेई द्वारा अब्दुल्लापुर गांव में बहुत से घरों को अवैध तरीके से तार डलवा कर बिजली चोरी कराई जा रही है। मुख्य अभियंता वितरण धीरज सिसोदिया का कहना है कि अगर जेई द्वारा किसी भी ग्रामीण से रिश्वत ली गई है उसकी जांच की जाएगी और अगर रिश्वत ली है तो जेई पर कार्रवाई की जाएगी।
अब्दुल्लापुर जेई को नहीं है कार्रवाई का डर: जेई द्वारा किया जा रहे भ्रष्टाचार में जहां एक तरफ आम जनता उसके भ्रष्टाचार से दुखी है वहीं दूसरी और जेई को अपने ऊपर कोई भी करवाई का डर नहीं है। जहां ग्रामीणों का कहना है कि जेई की शिकायत एमडी पावर ईशा दुहन से करेंगे।