12वें मेरठ ऑन्कोकॉन का हुआ समापन, देशभर से आए 250 वरिष्ठ चिकित्सकों ने कैंसर के प्रबंधन के दिशा निर्देश और तौर तरीकों के बारे में की चर्चा।
मेरठ। कैंसर रोगियों की सेवा के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, वरिष्ठ कैंसर एवं रोबोटिक सर्जन, निदेशक, मेरठ कैंसर अस्पताल और पिछले 25 वर्षों से ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध नाम डॉ. उमंग मिथल ने 12 वें मेरठ ऑन्कोकॉन का समापन हो गया।
सम्मेलन के 12 वें संस्करण में, फेफड़े, स्तन, अंडाशय और मुंहगुहा के कैंसर की रोकथाम, शीघ्र निदान और उपचार पर ध्यान केंद्रित करते हुए कैंसर के उपचार में हाल के नवाचारों और निकट भविष्य में क्या होगा, इस पर चर्चा की और रोबोटिक्स के बारे में बात की।
मेरठ ओनकोन 2024 के द्वितीय दिवस की शुरुआत कोर, गुड़गांव से डॉ. शिवानी शर्मा द्वारा जेनेटिक्स और कैंसर की रोकथाम, निदान और उपचार में इसकी भूमिका पर दिए गए एक अद्भुत व्याख्यान से हुई।
ओरल कैंसर सत्र में कोलकाता के डॉ. सृजन मुखर्जी द्वारा कैंसर की प्रारंभिक स्थितियों का शीघ्र निदान करने से लेकर ओरल कैंसर के प्रबंधन के लिए आज इस्तेमाल की जाने वाली विभिन्न जांचों पर चर्चा की गई।
आरजीसीआई, दिल्ली के डॉ. मुदित अग्रवाल ने इन कैंसरों के इलाज के लिए नए सर्जिकल तरीकों और निशान रहित सर्जरी के लिए रोबोटिक्स के उपयोग के बारे में जानकारी दी। ईएसआई दिल्ली की डॉ. सुमन सवाल नेे कैंसर पर पैनल चर्चा की।
कई अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध विशेष और एनसीआर और पश्चिमी यूपी के कई वरिष्ठ डॉक्टर और विशेषज्ञ संकाय और प्रतिनिधियों का हिस्सा थे और इन कैंसर के प्रबंधन के संबंध में चर्चा में शामिल थे। पूरे भारत से 250 से अधिक डॉक्टरों ने इन सभी कैंसरों के प्रबंधन के दिशानिर्देशों और नवीनतम तौर-तरीकों के बारे में एक-दूसरे से बातचीत की।
वरिष्ठ कैंसर और रोबोटिक सर्जन डॉ. उमंग मियल ने वार्षिक कैंसर सम्मेलन मेरठ ऑनकोकॉन की शुरुआत डॉक्टरों और आम जनता को कैंसर के उपचार
में नवीनतम जानकारी से
अपडेट किया।
कार्यक्रम में डॉ. आशीष जैन, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. नलिनी मित्यल, डॉ. आशु मित्थल, डॉ. तनुज गर्ग डॉ. विवेक बसल, डॉ. हिमानी अग्रवाल, डॉ. संजीव भाटिया, डॉ. सतिश मितल, हिमाशुं गायल, नीरज कौशिक आदि ने सहयोग किया।