मुजफ्फरनगर में किसानों के समर्थन में पहुंचे राकेश टिकैत द गाजीपुर बॉर्डर पर लगा जाम।
गाजियाबाद/मेरठ/नोएडा। उत्तर प्रदेश में किसान आज ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा एसकेएम ने आह्वान किया है। मेरठ में दिल्ली हाईवे पर ट्रैक्टर खड़े किए गए हैं। सड़क पर दरी बिछाकर किसान हुक्का सजा दिया है।
वहीं, सुबह करीब 9 बजे से गाजीपुर बार्डर पर जाम लग रहा है। यमुना एक्सप्रेस-वे पर किसानों को पुलिस ने रास्ता ब्लॉक करके रोका है। मेरठ में किसान नेता को हिरासत में लिया गया है। चिल्ला बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की गई है। धारा-144 के बोर्ड लगा दिए गए हैं। कुछ देर में भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत खुद मुजफ्फरनगर, मेरठ और फिर गाजियाबाद पहुंचे।
गाजियाबाद में धरने पर बैठे किसान: गाजियाबाद में निवाडी गंगनहर पुल पर किसान ट्रैक्टर ट्राली के साथ जमे हुए हैं। पुलिस इन्हें दिल्ली जाने वाले रास्ते पर नहीं जाने दे रही है। इसलिए ये किसान धरने पर बैठे हुए हैं।
मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत पहुंचे, हाईवे साइड पर ट्रैक्टर खड़े: मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन ने पहले रामपुर तिराहा पर एक तरफ दिल्ली-देहरादून हाईवे पर जाम लगा दिया था। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति और एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह के कहने पर आग्रह पर जाम हटाया गया और हाईवे पर ही एक साइड में ट्रैक्टर लगाकर विरोध जताया जा रहा है।
यहां राकेश टिकैत खुद मौजूद हैं।