
सहारनपुर हीरा टाइम्स ब्यूरो। प्लास्टिक एसोसिएशन के पदाधिकारी आज उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डा.यागेन्द्र कुमार व एई जेएन तिवारी से क्षेत्रीय कार्यलय में मिले। जहां उन्होंने विभाग द्वारा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर चल रही छापेमार कार्रवाई का विरोध किया। सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महानगर वरिष्ठ महामंत्री सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला के नेतृत्व में प्लास्टिक कारोबारी से जुड़े व्यापारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी से मिले और कहा कि छापेमारी की आड़ में व्यापारियो का उत्पीडन किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नही किया जायेगा। जबकि संगठन किसी भी पौलीथीन, कैरी बैग के निर्माण करने वाले अथवा विक्रय करने वाले व्यापारी का समर्थक नही है व व्यापारी समाज अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को बाखूबी समझता है परन्तु कैरी बैग की आड़ में विभाग द्वारा की गई छापेमारी का पूर्ण विरोध करता है।क्षेत्रीय अधिकारी डा. योगेन्द्र कुमार ने व्यापारी प्रतिनिधियो को आश्वस्त किया कि विभाग एवं व्यापारी एक दूसरे के पूरक है एवं विभाग द्वारा किसी भी व्यापारी का कोई भी उत्पीड़न नही किया जायेगा। व्यापारी प्रतिनिधियों एवं विभाग मे इस बात को लेकर सहमति बनी कि शीघ्र ही विभाग द्वारा व्यापारियो को जागरूक करने के उददेश्य से कार्यशाला का आयोजन भी किया जायेगा। इस दौरान प्लास्टिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुदर्शन जुनेजा, संरक्षक सुरेश त्यागी, अशोक छाबडा, नरेश कुमार, महामंत्री निखिल कुकरेजा, महामंत्री पुनीत चौहान, संजय भसीन, सुधीर मिगलानी, आरके मल्होत्रा, नीरज जैन, राजीव मदान, सूरज ठक्कर, मुकेश दत्ता, अनुभव शर्मा, अमित गगनेजा, मुकेश धनगर, संजीव मोगा, अतीश गुप्ता, गुरबक्श चावला, राजन बत्रा, राजकुमार कालडा, अमित कुमार, प्रमोद गर्ग, प्रमोद शाह, श्रवण गर्ग, राजा कक्कड, प्रवीन ठकराल आदि व्यापारी मौजूद रहे।