
सहारनपुर हीरा टाइम्स ब्यूरो। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में खराब प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए पीडी डीआरडीए को प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खराब रैंकिंग वाले विभाग अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। जिलाधिकारी मनीष बंसल आज यहां कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी खंड विकास अधिकारी फैमिली आईडी बनाने के कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी बनवाने के लिए आमजन को प्रेरित किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत राज विभाग द्वारा किए जाने वाले स्वच्छ भारत मिशन संबंधी कार्यों में खराब प्रगति के लिए डीपीआरओ पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार के निर्देश दिए। मनीष बंसल ने निर्देशित किया कि पीएम सूर्यघर मुत बिजली योजना के तहत विद्युत बिलों संबंधी प्रकरणों में विद्युत विभाग के अधिकारियों, वैण्डरों एवं पीओ नेडा की अलग से बैठक बुलाई जाए। निराश्रित गौ आश्रय स्थलों पर खंड विकास अधिकारी हरा चारा, पानी, छाया आदि की निरंतर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि कन्या सुमंगला योजना में आवेदन लंबित न रहें। पेंशन संबंधी पत्रावलियों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट विनोद कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।