
मवाना, संवाददाता। मवाना स्थित तहसील ग्राउंड में मंगलवार को आयोजित संविधान बचाओ सम्मेलन में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने जोशीले अंदाज में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “2027 में 15 साल के सूखे को खत्म कर दूंगा।” सम्मेलन में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर वह भावुक हो गए और बोले, “मैं अपने खून का आखिरी कतरा भी देकर समाज के इस कर्ज को चुकाऊंगा।
उन्होंने लोगों से अपील की कि आजाद समाज पार्टी को ब्लॉक से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत बनाएं, ताकि सबको उनका हक और अधिकार दिलाया जा सके। चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि सरकारें मुसलमानों का वोट लेकर उनके अधिकारों को दबाने का काम करती रही हैं। उन्होंने मेरठ को क्रांति की धरती बताते हुए कहा कि बदलाव की शुरुआत यहीं से होगी। उन्होंने कोतवाल धनसिंह गुर्जर और मातादीन वाल्मीकि जैसे क्रांतिकारियों का जिक्र कर उनके योगदान को इतिहास से मिटाने की साजिशों का विरोध किया और कोतवाल धनपाल सिंह गुर्जर को भारत रत्न देने और गुर्जर रेजीमेंट को बहाल करने की मांग की। चंद्रशेखर आजाद ने 2017 की उस घटना की याद दिलाई, जब उनके एनकाउंटर की कोशिश की गई थी। उन्होंने कहा, “आपके प्यार और समर्थन ने मुझे बचाया और मेरे हौसले को मजबूत किया।” नौजवानों से उन्होंने कहा, “कोई ताकत तुम्हें रोक नहीं सकती। स्वाभिमान की ज्वाला बड़े-बड़े सत्ताधारियों की तख्तें पलट देगी।” सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, समर्थक और स्थानीय लोग मौजूद रहे।