
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। अभिनय एक शाश्वत कला है, हर व्यक्ति निजी जीवन में नाटक करता है, गाना गाता है, नाचता है, मनोरंजन करता है। मगर अभिनय की कार्यशाला में कला की हर विधा को सबसे बेहतर करना सिखाया जाता है। इसके बाद रंगमंच हो या फिर टेलीविजन का छोटा या बड़ा पर्दा, छात्रों को जो भी मंच दिया जाएगा वो उस पर कुछ बेहतरीन करके दिखा सकेंगे। रंगमंच की सात दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति और संस्कार भारती मेरठ महानगर के अध्यक्ष डॉ मयंक अग्रवाल ने ये विचार रखे। भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ तथा संस्कार भारती मेरठ महानगर और आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मीडिया फिल्म्स एंड टेलीविजन स्टडीज के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षा में रंगमंच का महत्व पर सात दिवसीय रंग पाठशाला का शुभारंभ किया गया। भारतेंदु नाट्य कला अकादमी और उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्य भारत भूषण शर्मा, संस्कार भारती मेरठ महानगर अध्यक्ष डॉ मयंक अग्रवाल, मेरठ प्रांत वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कुमार जैन, प्राच्य कला संयोजक शील वर्धन ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। रंग पाठशाला के प्रशिक्षक वरिष्ठ रंगकर्मी तथा उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्य भारत भूषण शर्मा ने बताया कि सात दिवसीय रंग कार्यशाला में प्रशिक्षार्थियों को अभिनय के विभिन्न आयामों से परिचित कराकर रंगमंच और अभिनय द्वारा व्यक्तित्व विकास सिखाया जाएगा। नाटक के माध्यम से संस्कृति और संस्कारों को जन जन तक नाटक के माध्यम पहुंचाया जा सकता है। सात दिवसीय कार्यशाला 16 से 23 मई चल चलेगी जिसमें विद्यार्थियों को अभिनय के सभी अंगों खासकर वाचिक अभिनय के बारे में जानकारी दी जाएगी। लोक विधा संयोजक शीलवर्धन तथा वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल शर्मा ने युवा प्रशिक्षार्थियों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं प्रदान की। स्कूल ऑफ मास मीडिया फिल्म व टेलीविजन स्टूडीज में वरिष्ठ शिक्षक डॉ प्रोफेसर नरेंद्र मिश्रा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला कॉर्डिनेटर और विभागाध्यक्ष डॉ पृथ्वी सेंगर ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि कार्यशाला 7 दिन तक प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक चलेगी। सात दिवसीय कार्यशाला के लिए पत्रकारिता विभाग के अलावा पूरे विश्वविद्यालय से छात्रों ने खुद का पंजीकरण कराया है। पूरी तरह निःशुल्क कार्यशाला के तहत सभी विद्यार्थियों को अगले सात दिनों तक अभिनय के विभिन्न आयामों से परिचित करवा कर प्रैक्टिकल करवाया जाएगा।