
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन के पास सोमवार शाम को सेना का ड्रोन उड़ान के दौरान गायब हो गया। प्रशिक्षण उड़ान के दौरान ड्रोन की कनेक्टिविटी मॉनिटर से टूट गई। सैन्य अधिकारियों ने ड्रोन की काफी तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। सेना की तरफ से रेलवे रोड थाने में तहरीर दी गई है। कैंट एरिया में सोमवार शाम को निगरानी एवं प्रशिक्षण के उद्देश्य से सेना द्वारा ड्रोन का परीक्षण किया जा रहा था। ड्रोन की कनेक्टिविटी अचानक मॉनिटर से टूट गई, जिसके बाद वह आसमान में लापता हो गया। आर्मी स्टाफ ने ड्रोन की तलाश शुरू की लेकिन वह नहीं मिला। ड्रोन का परीक्षण सिटी रेलवे स्टेशन के पास किया जा रहा था। इस मामले में 622 ईएमई बटालियन के हवलदार मेजर तकनीशियन दीपक रॉय की तरफ से रेलवे रोड थाने में तहरीर दी गई है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि ड्रोन गुम होने की तहरीर सेना के एक ऑफिसर की तरफ से दी गई है, जिसमें बताया गया है कि रोहटा रोड पर प्रशिक्षण और निगरानी के उद्देश्य से उड़ाया गया ड्रोन रेलवे लाइन की दूसरी ओर चला गया था, उसके बाद उससे संपर्क कट गया। काफी खोजबीन भी की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं हुई। इस बारे में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस टीम को ड्रोन खोजने में लगाया गया है।