
सहारनपुर संवाददाता। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि चिकित्सक समाज के सभी वर्गों को बेहतर इलाज दिलाने में सहयोग करें। उन्होंने जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बताते हुए कहा कि डॉक्टर्स को मरीजो के साथ संवेदनशील होकर सँवाद करने की जरूरत है। जिलाधिकारी मनीष बंसल आज यहां आईएमए के 41वें मेडिकल सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक अपना कार्य सेवा भाव से करें और मरीजों उचित से उचित उपचार करें। इंडियन मेडिकल एसोसिशन के अध्यक्ष डा.नरेश नौसरान ने कहा कि डॉक्टर्स का पंजीकरण पांच साल के लिए मान्य करने के लिए सभी चिकित्सक सरकार का आभार जताते है। इस समय देश में युद्ध जैसी स्थिति बन रही है। इसमें हमारे सैनिक बॉर्डर पर अपनी जान की बाजी लगा कर देश की सुरक्षा कर रहे है। हम डॉक्टर्स और सभी नागरिकों को देशहित में अपने-अपने क्षेत्र में योगदान जरूर करना चाहिए। इस दौरान दिल्ली, देहरादून, मेरठ, चंडीगढ़ और जम्मू से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपने-अपने व्याख्यान दिये। सचिव डॉ.महेश चन्द्रा ने कहा कि इस प्रकार के मेडिकल सेमिनार से जो कुछ भी चिकित्सक सीखते है, उसका इस्तेमाल आम जनमानस की भलाई और बेहतर इलाज के लिए किया जाना चाहिये। मेयर डा.अजय सिंह ने कहा की देश के सैनिक जिन हालातो में देश की रक्षा करते है वैसे ही डॉक्टरों को भी अपने कर्तव्य निभाने चाहिए और देशसेवा के सभी अवसरों पर आगे आना चाहिये। सेमिनार को मेडिकल कोलज प्रिंसिपल डॉ.सुधीर राठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रवीण कुमार आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मेरठ से आये डॉ. अमिताभ गौतम ने लीवर की बीमारी और इलाज पर व्याख्यान दिया। मोहाली से डॉ.कुलदीप ठाकुर ने थायराइड के कैंसर के इलाज की जानकारी दी। चंडीगढ़ से आये डॉ. आदित्य जिंदल ने अस्थमा की रोकथाम और इलाज पर व्याख्यान दिया। पंचकूला से आये डॉ. करमवीर चंदेल ने छाती और पेट में रक्तस्राव की आपातकालीन इलाज के विषय मे बताया। इससे पूर्व महापौर डा.अजय सिंह, जिलाधिकारी मनीष बंसल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.प्रवीण कुमार, आईएमए अध्यक्ष डा.नरेश नौसरान, सचिव डॉ.महेश चन्द्रा, कोषाध्यक्ष डॉ.विकास अग्रवाल व मेडिकल कालेज प्रिंसिपल डॉ सुधीर राठी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और मेडिकोन स्मारिका का विमोचन भी किया। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक डॉ.सौम्य जैन. डा.रजनीश दहूजा, डॉ.संजीव मित्तल, डा.कलीम अहमद, डा.मोहन सिंह, डा.मोहन पांडे, डॉ.विवेक बनर्जी, डा.राजेश शर्मा, डा.अनिता मलिक, डा.सीमा अग्रवाल, डा.नूतन उपाध्याय, डा.ननिता चन्द्रा, डा.इंदिरा भार्गव, डा.पूनम मखीजा, डा.रंजू चौधरी, डॉ.आकांशा ठक्कर, डॉ.राहुल सिंह आदि चिकित्सक मौजूद रहे। संचालन डा.नीतू जैन, डा.साक्षी मलिक और डॉ.अनुपम मलिक ने संयुक्त रूप से किया।