
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सोशल मीडिया एसोसिएशन के सदस्यों ने सेना और केन्द्र सरकार की प्रसंशा की। सोशल मीडिया एसोसिएशन की एक विशेष बैठक आज रामानुज वैश्य अनाथालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने भारतीय जनमानस को अन्दर तक झकझोर कर रख दिया था, वहीं अब भारत की सेना ने पहलगाम का बदला जिस शानदार तरीके से लिया है, वह बहुत ही काबिले-तारीफ है। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने भारत सरकार की राजनीतिक इच्छाशक्ति की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण समय में जिस तरह से सरकार ने सेना के नेतृत्व पर अपना भरोसा जताया और उन्हें रणनीति बनाने के लिए पूरा समर्थन दिया, वह भी बहुत महत्वपूर्ण है। बैठक में सोशल मीडिया एसोसिएशन के सदस्यों ने विपक्षी दलों की भी प्रशंसा की कि उन्होंने पहलगाम की घटना के पश्चात जिस तरह से राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार करते हुए भारत सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया, वह भी भारतीय राजनीति और देश की एकता को प्रदर्शित करता है। बैठक में रवि बिश्नोई, डॉ. मुकेश बंसल, चौधरी यशपाल सिंह, हर्षवर्धन बिट्टन, सुरेन्द्र शर्मा, प्रशान्त कौशिक, विनय मित्तल उपस्थित रहे।