
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज के उर्दू विभाग में दस दिन से चल रहे श्श्क्षमता निर्माण एवं कौशल विकास के अंतर्गत उर्दू कंप्यूटर में नए रुझान कार्यक्रम का समापन समारोह कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर अनिता राठी की अध्यक्षता में किया गया। समारोह का शुभारंभ डॉ फरहा नाज और नुजरत अख्तर अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर किया। डॉ इफफत जकिया ने कार्यक्रम का संचालन एवं प्रोग्राम की रिपोर्ट प्रस्तुत की। नुसरत अख्तर ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डॉ आसिफ अली ने कहा कि आज के समय में कंप्यूटर की मांग बढ़ती जा रही है छात्राओं को उसका ज्ञान होना अति आवश्यक है। भविष्य में इस प्रकार के कोर्स काम आने वाले हैं । आपने इस कोर्स से जो सीखा है उन्हें अपने जीवन में उपयोग में लाएं और निरंतर सीखने का प्रयास करें। डॉ नावेद अहमद खान ने कहा कि वर्तमान युग कंप्यूटर का युग है। आज इंसान की तरक्की का पूरा दारओ मदार कंप्यूटर और इंटरनेट पर निर्भर करता है। कंप्यूटर की दुनिया में उर्दू भाषा का भविष्य बहुत रोशन है उर्दू भाषा जानने वालों के लिए कंप्यूटर के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर अनीता राठी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया एवं 40 छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरित किए। डॉ फरहा नाज ने सभी का धन्यवाद किया ।प्रोग्राम में भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। अमरीन ,बुशरा ,अरीबा ,कशिश, लाइबा आदि छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।