
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा पशुधन मानव स्वास्थ्य से संबंधित संचारी रोग व भूसा बैंक, विकास एवं सुरक्षा के संबंध में अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने विकास एवं सुरक्षा की समीक्षा करते हुये कहा कि विकास और सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। प्रभारी मंत्री ने समस्त विभागो की तीन माह की कार्य योजना तैयार करने और जनपद स्तर पर भूसा बैंक बनाये जाने के निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि जनपद में शांति एवं सुरक्षा को बनाये रखने हेतु अधिकारियो द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कोई भी फरियादी व पीडित आता है तो उसकी सुनवाई करते हुये तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि पुलिस सूर्यास्त से पूर्व क्षेत्र में निकले और भ्रमणशील रहे। उन्होने कहा कि सरकार के सकारात्मक प्रयासो से आज प्रदेश में सुरक्षा का बेहतर माहौल हैं। जनपद में एसडीआरएफ/एनडीआरएफ स्टेशन, फायर स्टेशन आदि की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि एसडीआरएफध्एनडीआरएफ स्टेशन हेतु प्रस्ताव तैयार करते हुये शासन को भेजा जाये। विकास कार्यों की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि समस्त विभागो की तीन माह की कार्य योजना तैयार कर विकास कार्यों का लक्ष्य तय करते हुये गति प्रदान की जाये। तीन माह के अंतर्गत जो लक्ष्य तय किये जाये उनकी नियमित समीक्षा सुनिश्चित की जाये। निर्माण कार्यों व परियोजनाओ में प्राप्त बजट को व्यय करते हुये समय पर योजनाओ को पूर्ण किया जाये। उन्होने कहा कि विकास कार्यों को गति देना तथा आमजनमानस को सरकार की योजनाओ से लाभान्वित करना सरकार की प्राथमिकता है समस्त विभागीय अधिकारी आमजनमानस को कल्याणकारी योजनाओ का लाभ दिलाये।
उन्होने कहा कि इस समय पूरे प्रदेश में संचारी रोग अभियान चलाया जा रहा है संबंधित अधिकारी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में साफ-सफाई, एंटीलार्वा छिडकाव, फॉगिंग, पशुओ का टीकाकरण सुनिश्चित करायें। भूसा बैंक स्थापित किया जाये तथा गौशाला पर भूसे की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि देशी नस्ल सुधार कार्यक्रम में तेजी लाई जाये तथा कृत्रिम गर्भाधान अधिक से अधिक कराते हुये किसानो को लाभान्वित किया जाये। उन्होने कहा कि कृत्रिम गर्भाधान व नस्ल सुधार से दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के साथ किसानो की आय में बढोत्तरी होगी।
इस अवसर पर एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, अपर निदेशक पशुपालन मनोज अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कटारिया, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार उपस्थित रहे।