
संभल एजेंसी। संभल में भीषण गर्मी और तपती दोपहरी के बीच डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया खेत में पसीना बहा रहे थे। हाथ में हंसिया थामे डीएम सीधे गेहूं के खेत में उतर गए और फसल काटने लगे। मौका था क्रॉप कटिंग योजना के तहत फसल उत्पादन का आकलन करने का। गुरुवार को डीएम खजरा खाकम गांव में किसान रामपाल के खेत में पहुंचे। उनके साथ चंदौसी तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह, डीआईओ बृजेश कुमार, लेखपाल आकाश वार्ष्णेय और सचिन मित्तल भी मौजूद रहे। खेत में पहुंचते ही डीएम ने खुद गेहूं की बालियां काटकर फसल की गुणवत्ता देखी। फसल की माप के लिए निर्धारित 43.3 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में कटाई कराई गई, जिसमें से कुल 23.300 किलोग्राम गेहूं निकला। इस दौरान डीएम ने किसान रामपाल से फसल की लागत, मेहनत और आमदनी का पूरा ब्यौरा लिया। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि क्रॉप कटिंग के लिए खेतों का चुनाव रैंडम आधार पर किया जाता है। इसके बाद त्रिकोणीय आकार में फसल की कटाई कर उसकी उत्पादकता का आंकलन किया जाता है, जिससे सरकार को किसानों की वास्तविक स्थिति का आभास होता है।