
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। संभागीय परिवहन विभाग द्वारा चलाये जा रहे अंपजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्व विशेष चेकिंग अभियान ई-रिक्शाओं के विरूद्ध कार्यवाही की गई। नाबालिकों द्वारा ई-रिक्शा चलाये जाने पर कार्यवाही की गई। परिवहन विभाग, मेरठ के प्रवर्तन अधिकारियों राजेश कर्दम, वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) मेरठ व प्रीती पाण्डेय, यात्रीकर अधिकारी मेरठ द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके अर्न्तगत शहर के विभिन्न स्थानों, चौराहों पर चेकिंग गयी एवं अवैध एवं अपंजीकृत ई-रिक्शाओं के विरूद्व प्रवर्तन कार्यवाही की गयी, जिसमें प्रवर्तन दलों द्वारा 24 ई-रिक्शाओं के विरूद्व बन्द की कार्यवाही एवं 30 ई-रिक्शाआंे के विरूद्व चालान की कार्यवाही की गयी। यह अभियान प्रतिदिन 30 अपै्रल तक संचालित रहेगा।