
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मेरठ कॉलेज मेरठ के सभागार में डेल टेक्नोलॉजी द्वारा प्रायोजित नवज्योति इंडिया फाउंडेशन व कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल मेरठ कॉलेज, मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में छात्रों के कैरियर को नई दिशा प्रदान करने हेतु शुरू किए गए डाटा एंट्री ऑपरेटर कंप्यूटर कोर्स के सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर मेरठ कॉलेज मेरठ के छात्रों को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर मेरठ कॉलेज मेरठ की मैनेजमेंट कमेटी के सचिव विवेक गर्ग, प्राचार्य मनोज कुमार रावत, डीन अनिता मालिक, चीफ प्रॉक्टर अनिल राठी, सी.सी.पी.सी. के सभी सदस्य प्रो अमरजीत मालिक प्रो मोहम्मद दानिश, गरिमा वाधवा, अरविन्द कुमार व नव ज्योति इंडिया फाउंडेशन की डायरेक्टर नीतू शर्मा व ट्रेक बोंस की संस्थापक सोनी जैन इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर मेरठ कॉलेज मेरठ के मीडिया प्रभारी प्रो चंद्रशेखर भी छात्रों का उत्साहवर्धन करने हेतु उपस्थित थे। कॉलेज के मंत्री विवेक गर्ग ने छात्रों को संबोधित करते हुए डाटा एंट्री कंप्यूटर प्रोग्राम में सफलता प्राप्त करने पर बधाई दी तथा छात्र छात्राओं को भविष्य में कैसे आगे बढ़े इसके टिप्स दिए। डॉ. मनोज रावत ने अपने संदेश में छात्रों को ए.आई. व सॉफ्टवेयर में आगे बढ़कर कैरियर बनाने हेतु सलाह दी। चीफ प्रोक्टर डॉ अनिल राठी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जिंदगी में जो भी काम करें अनुशासन व ईमानदारी को अपना आधार बनाकर करें तब आपको निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी। नवज्योति इंडिया फाउंडेशन की डायरेक्टर नीतू शर्मा ने बताया कि मेरठ कॉलेज मेरठ के 297 छात्रों ने डाटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स सफलतापूर्वक पूर्ण किया तथा लगभग 150 छात्रों ने इंटर्नशिप भी किया। प्रो अमरजीत मलिक ने बताया की मेरठ कॉलेज मेरठ के छात्रों के अंदर वो क्षमता है, कि वो किसी भी मुकाम तक मेहनत करके पहुंच सकते हैं।