
(आरिफ जैदी) । शासन के आदेशों के क्रम में आज दिनांक 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान कार्यक्रम की शपथ समस्त कर्मचारियों और लोगों को अधीक्षक ध्प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा डॉ0 बी0 के0 स्नेही ने आज दिलवाई। डॉ0 बी 0के0 स्नेही ने समस्त अधीनस्थ कर्मचारियों को शपथ दिलाई की, हम अपने गांव, ब्लॉक, जनपद और देश को रोग मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम शपथ लेते हैं कि व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे, अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखेंगे, अपने गांव और मोहल्ले के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तथा समुदाय को साफ सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। संचारी रोग हमारे गांव अथवा क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को आर्थिक नुकसान का एक बड़ा कारण हो सकते हैं। हम शपथ लेते हैं कि संचारी रोगों से लड़ाई में हम हर संभव प्रयास करेंगे कि हमारे परिवार और समुदाय इन लोगों से मुक्त रहें ।हमारे गांव अथवा हमारे आसपास के क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने हेतु प्रेरित करेंगे । डॉ 0 स्नेही ने बताया कि संचारी रोगों से बचने के लिए कई उपाय हैं, जो हम लोग अमल में लाकर इनसे अपना ओर समाज का बचाव कर सकते हैं। कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखें। बच्चों को दिमागी बुखार का दोनों टीके अवश्य लगवाए। डॉ0 स्नेही ने बताया कि कोई भी बुखार जानलेवा हो सकता है। बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं। सिर हाथ पांव एवं पेट पर पानी की पट्टी रखें ।बुखार के समय पानी एवं अन्य तरल पदार्थ जैसे नारियल पानी, शिकंजी ,ताजे फलों का रस इत्यादि अधिक सेवन करें। हल्की सूती वस्त्र पहने तथा कमरे को ठंडा रखें ।झोलाछाप चिकित्सकों से बचें । बिना चिकित्सक की सलाह के अनावश्यक औषधियों का सेवन बिल्कुल ना करें ।बुखार में देरी पड़ेगी भारी । ष्स्वस्थ व्यवहार अपनाना है, संचारी रोगों को हराना है। इस बार की संचारी और दस्तक अभियान की थीम दी गई है। इस दौरान समस्त कर्मचारी जिनमें चीफ फार्मासिस्ट जितेंद्र सिंह,हैल्थ सुपरवाइजर , एचएस वीर सिंह, राजेश कुमार,फार्मासिस्ट प्रदीप रावत, योगेश, हरीश,राहुल कुमार , समस्त महिला बीएचडब्ल्यू , मुकेश शर्मा एलटी, डा राकेश कुमार,डॉ0 संजय , धीरेंद्र,सुमित कुमार, उमेश,अमित कुमार,बीपीएम शालिनी, बीसी पीएम सुधीर ,राशि अनम डी ओ, हरिओम कुमार बीएएम , मनोज कुमार, जॉनी और अन्य बीएचडब्ल्यू ओर एलएचवी समेत अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।’
