
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव जेस्ट 1.0 में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल और कबड्डी के खिलाड़ियों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। सोमवार को खेल महोत्वस के समापन समारोह में विजेता-उपविजेता टीमों व खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि सूबेदार उचित शर्मा (वर्ल्ड चौंपियनशिप में दो बार सिल्वर मेडल और 13 बार इंटरनेशनल मेडल जीतने वाले, इंडियन आर्मी बेस्ट स्पोर्ट्समैन 2018-19) का स्वागत विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ. हर्षित सिन्हा ने किया। शारीरिक शिक्षा विभाग के डीन डॉ. वी.एस.पटियाल ने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इसके बाद प्रति कुलाधिपति डॉ. हर्षित सिन्हा ने खिलाड़ियों की खेल भावना की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि सूबेदार उचित शर्मा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में भाग लेने वाला प्रत्येक खिलाड़ी विजेता होता है। खेल हमें शारीरिक रूप से मजबूत बनाने, खेल में करियर बनाने के साथ समाज को संगठित करने का कार्य भी करता है। आज खेलों के जरिए करियर बनाने के अनेक अवसर मौजूद हैं। खेल के र्प्रति समर्पण और कड़ी मेहनत से युवा स्वयं को खेल जगत में स्थापित कर नाम कमा सकते हैं। फुटबॉल ब्वॉयज प्रतियोगिता में मेरठ स्पोर्टिग विजेता (21 हजार रुपये) और आईआईएमटीयू स्पोर्टिग उपविजेता (11 हजार रुपये) रहा। वहीं वॉलीबाल में निक्की सदरपुर विजेता (7100 रुपये) और आईआईएमटीयू उपविजेता (4100 रुपये) देकर सम्मानित किया गया । बास्केटबॉल ब्वॉयज प्रतियोगिता में कुलवंत किलर विजेता (11 हजार रुपये) और उपविजेता सुभारती विश्वविद्यालय (7100 रुपये) रहे। बॉस्केटबॉल गर्ल्स प्रतियोगिता में स्टेडियम गर्ल्स मेरठ विजेता (3100 रुपये) और आईआईएमटीयू उपविजेता (2100 रुपये) बने।
कबड्डी ब्वॉयज प्रतियोगिता में आईआईएमटी रॉबिन विजेता (5100 रुपये) और मोहित फौजी उपविजेता (3100 रुपये) रहे। कबड्डी गर्ल्स प्रतियोगिता में एसडीए एकेडमी देहली विजेता (4100 रुपये) और बागपत उपविजेता (3100 रुपये) बने। खेल महोत्सव में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विशिष्ट पुरस्कार दिए गए। कबड्डी में बेस्ट रेडर वरूण और मुस्कान तथा बेस्ट डिफेंडर रॉबिन और गुड्डन रहे। फुटबॉल में बेस्ट गोलकीपर विवेक तेवतिया, बेस्ट प्लेयर ऋषभ गिरी, बेस्ट फारवर्ड ललित कुमार रहे। वॉलीबाल में बेस्ट प्लेयर निक्की, बेस्ट अटैकर सैंटी बने। बास्केटबॉल एमवीपी विशाल और अंशिका तथा बेस्ट शूटर रिशांत और अंजलि रहे। मंच का संचालन डॉ0 कन्हैया कुमार ने किया। डॉ0 संगीता सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। खेल महोत्सव के आयोजन में डॉ0 दीपशिखा, डॉ0 पूनम, डॉ0 अवधेश, डॉ0 संतोष, डॉ0 रजनीश, डॉ0 दीपक, प्रो. देवेश चौधरी, प्रणव, पूजा, इशू यादव, प्रगति राठी, डॉ0 विजय, राहुल, शशांक, राहुल, शुभम, सिद्धार्थ और मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का विशेष योगदान रहा। खेल महोत्सव में मेरठ के स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, एमआईईटी कॉलेज, सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के अलावा गाजियाबाद, बड़ौत, बागपत, मुजफ्फरनगर और शामली के कॉलेजों से आई टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कबड्डी में 15 टीमें, वॉलीबॉल में 12, बास्केट बॉल में 12 और फुटबॉल में 12 टीमों ने भाग लिया।