
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में मण्डलीय सडक सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार में किया गया। बैठक के दौरान पिछली मण्डलीय सडक सुरक्षा समिति की बैठक 18 दिसम्बर 2024 में लिये गये निर्णयों की अनुपालन के सम्बन्ध में कृत कार्यवाही की समीक्षा के साथ शुरू हुई। मुख्य रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को यह निर्देश दिये गये कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर दो पहिया वाहन चालकों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु ठोस कार्यवाही की जाये। साथ-साथ मेरठ एक्सप्रेस-वे तथा मेरठ-मुजफ्फरनगर-रुड़की राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेट्रोलिंग, रिकवरी तथा एम्बुलेन्सों की संख्या बढाये जाने के भी निर्देश दिये गये। साथ ही साथ ब्लैक स्पॉट्स पर अपूर्ण सुधारात्मक कार्यवाही पर रोष व्यक्त करते हुए यह निर्देश दिया गया कि ब्लैक स्पॉट्स पर सुधारात्मक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करा ली जाये। टोल प्लाजा पर पुलिस चौकी के संचालन हेतु निर्देशित किया गया कि एन.एच.ए.आई द्वारा सम्बन्धित जिले के पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रेषित किया जाये। वर्तमान कलैण्डर वर्ष में जनपद बागपत में दुर्घटनाओं की बढोत्तरी पर रोष जताते हुए यह निर्देश दिया गया कि सम्बन्धित प्रकरण को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अवश्य रखा जाये। मण्डल में सड़क सुरक्षा के जागरूकता कार्यक्रमों पर संतोष व्यक्त किया गया। गाजियाबाद संभाग एवं मेरठ संभाग के जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों में लिये गये निर्णयों, जिन पर अनुपालन कार्यवाही अपेक्षित है, के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि सम्बन्धित विभाग इसमें कार्य करते हुए जनपद की मासिक बैठक में प्रगति आख्या प्रस्तुत करें। इस अवसर पर कलानिधि नैथानी, डीआईजी मेरठ, अधीक्षण अभियन्ता, पीडब्लूडी मेरठ, संयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मेरठ मण्डल, संयुक्त निदेशक शिक्षा, मेरठ मण्डल, पुलिस उपायुक्त (यातायात) गाजियाबाद, राघवेन्द्र मिश्रा पुलिस अधीक्षक यातायात मेरठ, राजकुमार सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मेरठ, मेरठ मण्डल के सभी जिलों के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), लोक निर्माण विभाग, नगर निगम एनएचएआई शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एनजीओ, ट्रॉसपोर्टर पदाधिकारी उपस्थित रहे।