
मेरठ संवाद सूत्र। कैंट स्टेशन के पास स्थित वर्षों पुरानी मस्जिद को सरकारी जमीन पर किया गया अवैध निर्माण। बताकर वहां हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले सचिन सिरोही के खिलाफ एआईएमआईएम ने मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कप्तान ऑफिस पहुंचकर इस मामले में पुलिस द्वारा सचिन के खिलाफ की गई कार्यवाही को नाकाफी बताया। इसी के साथ सचिन सिरोही के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जिला बदर किए जाने की मांग की। एआईएमआईएम पार्टी के जिलाध्यक्ष चौधरी फईम एडवोकेट के साथ पार्टी के दर्जन भर कार्यकर्ता बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। फईम चौधरी ने आरोप लगाया कि सचिन सिरोही लगातार मुस्लिमों को टारगेट करके जिले का माहौल खराब करने का कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में सचिन सिरोही और उनके साथियों ने सदर बाजार थाना क्षेत्र में कैंट स्टेशन के पास स्थित मस्जिद को सरकारी जमीन पर बताते हुए नए विवाद को जन्म दे दिया। इसके बाद सचिन और उनके साथियों ने मस्जिद में पहुंचकर तोड़फोड़ करते हुए वहां जबरदस्ती हनुमान चालीसा का पाठ किया। जिसके चलते माहौल खराब होने से बचा। फईम चौधरी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले में सचिन के खिलाफ मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने सचिन सिरोही के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और सचिन को जिले की शांति के लिए खतरा बताते हुए उन्हें जिला बदर किए जाने की मांग की। इस दौरान महताब चौहान, इमरान अंसारी, फजल करीम, दिलशाद सैफी सहित कई लोग मौजूद रहे।