
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। चौधरी चरण सिंह विश्वविघालय के विधि अध्ययन संस्थान में एक मूट कोर्ट कंपटीशन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग के समन्वयक डॉक्टर विवेक कुमार एवं मुख्य अतिथि डॉक्टर एचपी सिंह ने किया। कार्यक्रम के इनॉग्रल सेशन में विभाग के समन्वयक डॉ विवेक कुमार द्वारा विचार व्यक्त करते हुए कहा की प्राचीन समय में धर्मशास्त्र के माध्यम से सभा तथा तर्क का विशिष्ट महत्व था । उन्होंने न्याय के दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा की न्यायिक प्रक्रिया में प्रमाण एवं तर्क और वाद का बहुत बड़ा महत्व है क्योंकि किसी तथ्य को प्रमाणित करने के लिए प्रत्यक्ष अनुमान का सहारा लेना पड़ता है उनके बिना किसी तर्क को प्रमाणित नहीं किया जा सकता साथी टीचिंग पेडगॉजी पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बाल शिक्षा तथा वयस्क शिक्षा के महत्व पर भी प्रकाश डालामुख्य अतिथि डॉक्टर एचपी सिंह द्वारा भी सभी टीमों को आशीर्वाद दिया । कार्यक्रम में विधि अध्ययन संस्थान की लगभग 60 टीमों के द्वारा पंजीकृत किया जिसमें से कुल 30 टीमों का चयन हुआ द्वितीय सेशन में चार टीमों का चयन सेमीफाइनल के लिए हुआ । कार्यक्रम का उद्देश्य विधिक जानकारियां की बारीकियां को समझना था विभाग के छात्रों में बहुत ही उत्साह देखने को मिला तथा सब अपनी-अपनी टीम की जीतने की पुरजोर कोशिश करते रहे । कार्यक्रम के संचालक मंडल में आशीष कौशिक ,डॉक्टर अपेक्षा चौधरी तथा डॉक्टर कुसुमावती का योगदान रहा। कार्यक्रम में डॉक्टर सुदेशना, डॉक्टर विकास कुमार, डॉक्टर सुशील शर्मा, डॉक्टर महिपाल सिंह ,डॉक्टर मीनाक्षी तथा अन्य वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।