
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, मेरठ के हिंदी विभाग द्वारा 32 घंटे का “पत्रकारिता रोजगार के अवसर” पर केंद्रित एड- ऑन कोर्स का आरंभ किया गया। कोर्स का उघ्द्घाटन हिंदी विभाग प्रभारी प्रो. सुनीता व मुख्य अतिथि डॉ. सिद्धि गुप्ता ने भारतीय पारंपरिक पद्धति के अनुसार दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। कनोहरलाल पीजी कॉलेज के हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर मुख्य अतिथि वक्ता डॉ. सिद्धि गुप्ता का स्वागत प्रो. सुनीता ने पौधा देकर किया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी ने अपने सन्देश में कहा कि हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण और रोमांचक एड- ऑन कोर्स, “पत्रकारिता रोजगार के अवसर” की शुरुआत कर रहे हैं। यह कोर्स सिर्फ एक अकादमिक विषय नहीं है बल्कि आपके जीवन को एक नई दिशा देने और रोजगार के अनेकानेक अवसर उत्पन्न करने का एक सुनहरा अवसर है। इस कोर्स के माध्यम से आप न सिर्फ मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं, बल्कि अपने विचारों को प्रभावी तरीके से व्यक्त करने की कला भी सीख सकते हैं। यह कोर्स आपको एक नई दिशा दिखाएगा और आपको रोजगार के कई अवसरों के लिए तैयार करेगा। मुख्य अतिथि वक्ता मि. सिद्धि गुप्ता ने व्याख्यान के दौरान बताया कि पत्रकारिता न केवल समाज की सच्चाइयों को उजागर करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है, बल्कि यह सामाजिक सरोकारों को सही तरीके से पेश करने और लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का भी कार्य करती है। यह कोर्स छात्राओं को समाज की समस्याओं पर गहरी समझ और प्रभावी संवाद स्थापित करने की क्षमता प्रदान करता है, जो उन्हें रोजगार के अवसरों से जोड़ता है। पत्रकारिता में प्रशिक्षित होने से आप मीडिया, जनसंपर्क, और कंटेंट निर्माण जैसे क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं। यहां आप समाज की सेवा करते हुए अपने रोजगार को स्थिर और सशक्त बना सकते हैं। इस कोर्स के जरिए आप न सिर्फ नौकरी प्राप्त करेंगे, बल्कि समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने में भी सक्षम होंगे। इस सर्टिफिकेट कोर्स में महाविद्यालय की लगभग 45 छात्राएं उपस्थित रहीं। कोर्स की संयोजिका स्वाती मिश्रा व सह- संयोजिका पूजा सरोज के कुशल मार्गदर्शन में इस एड- ऑन कोर्स का सफल आयोजन किया जा रहा है।