
मवाना संवाददाता। देह व्यापार के आरोप में प्रशासन द्वारा सील किए गए होटल में फिर से अवैध गतिविधियाँ शुरू कर दी गईं। सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारकर होटल से एक महिला को बरामद किया। उसके बयान के आधार पर होटल मालिक और स्कूल संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालाँकि, स्कूल संचालक को छुड़ाने के लिए स्थानीय सफेदपोशों ने थाने पर दबाव बनाया, लेकिन इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव ने सभी दबावों को नजरअंदाज करते हुए तीनों को कोर्ट में पेश किया। हस्तिनापुर रोड पर स्थित अवैध होटल में लंबे समय से देह व्यापार और लव जिहाद की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस की मौजूदगी में कुछ दिन पहले प्रशासन ने होटल को सील कर दिया था। लेकिन रविवार को रजनीश रोहल और सतीश भारद्वाज ने पुलिस को सूचना दी कि सील तोड़कर फिर से अवैध गतिविधियाँ शुरू कर दी गई हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर मवाना ने होटल पर छापा मारा। महिला का बयान और गिरफ्तारी: होटल से एक महिला को बरामद किया गया, जबकि एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। महिला से पूछताछ में पता चला कि होटल मालिक और अन्य लोग मिलकर देह व्यापार करवा रहे थे। पुलिस ने होटल मालिक, हस्तिनापुर रोड पर स्थित स्कूल संचालक मुकेश कामिल, राजू, मैनेजर शाहिद (निवासी मवाना) और मीरापुर निवासी गुलफाम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया। गुलफाम फरार है, जबकि तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।