
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा विधि अध्ययन संस्थान चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संयुक्त नेतृत्व में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभाग के समन्वयक डॉ विवेक कुमार ने इस जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा विधि अध्ययन संस्थान के सहायक आचार्य आशीष शिक डॉक्टर कुसमावाती एवं डॉक्टर सुशील शर्मा एवं संस्थान के अन्य को छात्र एवं छात्राएं द्वारा ग्राम रसूलपुर औरंगाबाद में एक शिविर का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने पूरे गांव में एक जागरूकता रैली निकाली तथा वहां के समस्त नागरिकों को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया रसूलपुर औरंगाबाद के ग्राम प्रधान आवास पर पहुंचकर कार्यक्रम का समापन किया उन्होंने 23 तारीख को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षा ग्रह में होने वाले कार्यक्रम के बारे में भी योजनाओं को समझाया। इस मौके पर विभाग के मयंक यादव आराध्या निशा उजमा एवं अनेकों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।