
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। जागृतिविहार एक्सटेंशन में 25 मार्च से 29 मार्च तक होने वाली हनुमत कथा को लेकर एक प्रेसवार्ता का आयोजन सनातन कथा समिति द्वारा एसजीएम गार्डन में किया गया। प्रेसवार्ता में मुख्य संयोजक नीरज मित्तल ने बताया कि कथा में श्रद्धालुओं का प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क रहेगा, जबकि वीवीआइपी व वीआइपी के प्रवेश का समिति के कोर सदस्यों द्वारा प्रबंध किया जाएगा। आयोजन को बेहतर ढंग से देखने व सुनने के लिए कथा स्थल पर 18 एलईडी स्क्रीन स्थापित की जाएंगी। तीन जर्मन हैंगर लगेंगे। इसमें एक स्थापित कर दिया गया है। कथा स्थल परिसर में फूड स्टाल लगेंगे। बाहरी खाद्य विक्रेताओं को अनुमति नहीं होगी। पांच पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे। सुरक्षा और निगरानी की दृष्टि से 100 सीसीटीवी
कैमरे लगेंगे। जो मुख्य मार्गों से लेकर पार्किंग स्थल व प्रवेश एवं निकासी द्वारा सभी पर नजर रखेंगे। कथा स्थल पर एक विशेष चिकित्सा शिविर स्थापित होगा। साथ ही एंबुलेंस सेवा 24 घंटे के लिए उपलब्ध रहेगी। अग्नि सुरक्षा के लिए तीन फायर ट्रक व 15 फायर मार्शल्स तैनात रहेंगे। कथा आयोजन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी शामिल हैं। आयोजन की तैयारियों के क्रम में मुख्य रूप से नगर निगम, आवास विकास, एडी विद्युत, एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक व सीएफओ से समन्वय स्थापित कर बेहतर व्यवस्था बनाने की मांग की गई है। कथा में देशभर से लगभग दो से तीन लाख अनुयायी व श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष संजय त्रिपाठी, महामंत्री राजेश खन्ना, सचिव गणेश अग्रवाल, ऋषि त्यागी, राजेश सिंघल, विपिन सिंघल, सुमित सिंघल, संजीव मित्तल, अरुण अग्रवाल व अन्य मौजूद रहे।