
बरेली एजेंसी। बरेली में रात 2 बजे उत्तराखंड के चार आईपीएस के साथ 50 गाड़ियों में पहुंचे 300 पुलिसकर्मी। भागते हुए दीवारें फांदते हुए आसपास के घरों में घुसने लगे। यह किसी फिल्म का सीन नहीं, बल्कि उत्तराखंड पुलिस ड्रग्स माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी। पुलिस ने 3 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया। 25 तस्करों को पकड़ा। एसएसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रेड के लाइव वीडियो फुटेज जारी किए। पुलिस का कहना है कि ड्रग माफिया उत्तराखंड में हेरोइन और स्मैक सप्लाई करते हैं और बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार करते हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित किया। उनकी अरेस्टिंग को लेकर कार्रवाई की गई। ह इन ड्रग्स माफियाओं की तलाश में आई थी उत्तराखंड पुलिसउत्तराखंड पुलिस ने इस ऑपरेशन में कुख्यात ड्रग्स माफिया शाहिद उर्फ कल्लू डॉन, उस्मान, रिफाकत, इशाकत और नन्हे लंगड़ा के घरों पर छापा मारा। मगर ये सभी पुलिस के हाथ नहीं आए। हालांकि, उनके कई सहयोगियों और परिवार के सदस्यों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए संदिग्धों में तस्कर उस्मान का भांजा भी शामिल है। एसएसपी मणि कांत मिश्रा ने बताया कि ऊधमसिंह नगर में बड़े पैमाने पर नशे कारोबार हो रहा है। इसको लेकर पुलिस अभियान चला रही है। पुलिस ने मोबाइल और मैन्युअल सर्विलांस की मदद ली। पता चला कि माफियाओं में कई लोग यूपी के बरेली के लोग शामिल हैं। यह लोग स्मैक, हेरोइन, अफीम, डोडा, नशीले इंजेक्शन की सप्लाई करते हैं। पुलिस ने इन सभी लोगों को चिह्नित किया। इसके बाद कार्रवाई की।