
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। पं0 दीन द्याल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज के सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने हेतु एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलिजिस् के प्रबन्ध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल, संस्थान के निदेशक डॉ. निर्देश वशिष्ठ एवं शिक्षा विभाग की प्राचार्या एवं कार्यक्रम की मुख्य संयोजक डॉ. ऋतु भारद्वाज ने सरस्वती माता के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. मयंक अग्रवाल ने सभी महिलाओं का उनके समाज को समृद्ध बनाने वाले प्रयासों के लिए उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण सृष्टि में नारी का अस्तित्व आदि से अन्त तक है। संस्था के डॉ. निर्देश वशिष्ठ ने समाज को गौरान्वित करने वाली उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बदलते परिवेश को देखते हुए महिलाओं को एक कदम आगे बढकर कार्य करना होगा। मुख्य अतिथि डॉ. मयंक अग्रवाल द्वारा नेहा वत्स (हियर द साइलेंस फाउन्डेशन एण्ड ब्राण्ड एम्बेसडर ऑफ म्यूनिसिपल कारपोरेशन), डॉ. पूनम देवदत्त (मनोवैज्ञानिक एवं परामर्शदाता), डॉ. ऋतु केला (मनोवैज्ञानिक, निर्देशन एवं परामर्शन), सीमा श्रीवास्तव (प्रधानाचार्या, मनोहरी देवी शिशुु वाटिका, मेरठ), कैप्टन (प्रो.) लता कुमार (आयोजक सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम) डॉ. वाग्मिता त्यागी (प्रधानाचार्या, गार्गी गर्ल्स स्कूल, मेरठ), कल्पना पाण्डे (अध्यक्ष, सारथी, सोशल वेलफेयर सोसाइटी), अप्सरा (अन्तर्राष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी एवं शूटिंग कोच कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम, मेरठ), सीमा श्रीवास्तव (अध्यक्ष, साथ वेलफेयर सोसाईटी एनजीओ), उमा शर्मा (अध्यक्ष जन कल्याण संस्था एनजीओ), अल्पना त्यागी (अध्यक्ष, इण्टरनेशनल एनजीओ, एकता मंच एवं महिला युवा विकास संस्था), मधु अग्रवाल (अध्यक्ष, अनुभी एण्टरप्राइजेज, होम मेड प्रोडक्ट) पारूल (पत्रकार, हिन्दुस्तान दैनिक समाचार पत्र), सीमा अधलक्खा (निदेशक, योग संस्कृति समिति एवं सामाजिक कार्यकर्ता), हिमानी गुप्ता (लघु उद्यमी, श्रुति ऑर्गेनिक फूड प्रोडक्शन), डॉ0 भावना शर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष, सद्भावना जागृति फाउन्डेशन), डॉ0 विनीता वर्मा, (वैज्ञानिक, सचिव, महिला अध्ययन केन्द्र, सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय), डॉ0 अंशु शर्मा (मुख्य सचिव, महामना मालवीय मिशन एवं सामाजिक कार्यकर्ता), महिमा कौषिक (अधिवक्ता, मेरठ बार एसोसिएशन एवं सदस्य, पर्यावरण संरक्षण सोसाइटी), पंखुरी सहगल (संस्थापक, पंखराइज फाउन्डेशन एवं राष्ट्रीय निदेशक, द गर्ल पावर प्रोजक्ट इंडिया), डॉ. अमिता कौशिक (प्रधानाचार्य, मूक एवं बधिर विद्यालय, मेरठ कैन्ट) को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर एवं पटका ओढाकर सम्मानित किया गया। प्राचार्या डॉ. ऋतु भारद्वाज द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. प्रतिमा ने किया।
इस अवसर पर डॉ. रचना त्यागी, डॉ. नीता गौड़, डॉ. मंजू चौधरी, डॉ. तबस्सुम, रूबी सिंह, शिखा मंगा, लकी बेरवाल, डिम्पी गुलाटी, परामिता दास उकिल, सुमनलता एवं प्रवीन सिंह उपस्थित रहीं।