
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। बाउंड्री रोड स्थित राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनव चौधरी का पहली बार मेरठ आने पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए अभिनव चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह जो जिम्मेदारी उन्हे सौपी है। उसका पूरी कर्तव्य निष्ठा से पालन करेगें। उन्होने कहा कि अधिक से युवाओं को लोकदल से जोड़ा जायेगा। युवाओं को प्रदेश , जिला और बूथ कमेटी तक जिम्मेदारी सौपी जायेगी। इस दौरान नरेन्द्र खजूरी, आसिफ चौधरी , प्रतीक जैन, एडवोकेट सोहराब ग्याब, आतिर रिजवी, आरूषि सिरोही, संगीता दोहरे, यासीन अंसारी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।