
मेरठ संवाददाता। तीन दिन पहले लोहिया नगर क्षेत्र में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करने के बाद पुलिस ने शस्त्र फैक्ट्री संचालक मोईज के गैंग से जुड़े दो हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऑन डिमांड पिस्टल सप्लाई किया करते थे। एसपी देहात राकेश मिश्र ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि चार मार्च को लोहिया नगर पुलिस ने मकान में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए फैक्ट्री संचालक मोईज को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान मोईज से पता चला कि वह अलीगढ़ के गोरावर गांव के रहने वाले यशपाल सिंह को पिस्टल बेचता था। इसके बाद पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश डालते हुए यशपाल को भी गिरफ्तार कर लिया। यशपाल से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि वह बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार के जरिए मार्केट में पिस्टल ठिकाने लगाता है। जिस पर पुलिस ने राजकुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से दो पिस्टल, 70 हजार कैश और पिस्टल सप्लाई करने में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की गई है। जांच के दौरान पता चला कि राजकुमार के ऊपर हत्या के दो मुकदमे हैं और वह गैंगस्टर भी है। दोनों आरोपी पिछले पांच साल से मोईज गैंग से जुड़े हैं और अब तक काफी हथियार सप्लाई कर चुके हैं। एसपी देहात ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।