
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मवाना रोड स्थित डिफेन्स कॉलोनी कम्युनिटी सेंटर में वैनुली बोनसाई स्टडी ग्रुप द्वारा द्वितीय बोनसाई प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। वैनुली बोनसाई स्टडी ग्रुप के संस्थापक डॉ. शान्ति स्वरूप ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 300 प्रजातियों के पौधों को सम्मिलित किया गया है। उन्होंने कहा इस प्रदर्शनी की शुरूवात पिछले साल की गई की गई। हर माह ग्रुप के सदस्यों की बैठक है। जिसमें सदस्यों को थ्योरी और वर्कशाप के माध्यम से सिखाया जाता है।
इसमें विभिन्न प्रकार के बोनसाई जिन्हे हम वामन वृक्ष भी कहते है। उनका प्रदर्शन किया गया। बतादे कि प्रदर्शनी में 3 साल से लेकर 35 साल तक के पौधों को प्रदर्शित किया गया। जिसमें जैड, ओवर फाइकस की प्रजातियां, कैडिल ट्री, बोगनवेलिया, खिरनी, पीपल, बरगद, प्लाही, मुरैया, डिवी, कैज्युरीना, ज्यूनियर, जौ मेट्री टी,पिलखन, लाडा, मेलो, कामिनी, चीकू सहित विभिन्न फूल- पौधों को प्रदर्शनी में शामिल किया गया। इस अवसर पर अंजली गुप्ता, सुत्रीया सोंदी, दीप्ति अग्रवाल, सीमा जैन, कनिष्ठ आत्रे? शिल्पी रस्तौगी, मीरा सिंह, शैल जैन, सोनल गोयल,रंजना आनन्द, तनु अग्रवाल, शैली मोहता, मोनिका अग्रवाल, डॉ. नलिनी, निधि अग्रवाल, डॉ. पदमजा मोहन , प्रियंका उपस्थित रहे।