
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों के चल रहे 7 दिवसीय शिविर के पांचवें दिन का शुभारंभ लक्ष्य गीत के साथ किया । डॉ. सी. के. सिंह स्वस्थ सलाहकार ( आई. एम. सी. ) एवं प्रो. अंजुला राजवंशी एवं प्रोफेसर मंजूलता द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया । डॉ.सी.के.सिंह ने आरोग्य जीवन पर आधारित कई महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी । प्रोफेसर मंजूलता ,आरजीपीजी कॉलेज ने महिला सशक्तिकरण और मीडिया पर चर्चा की और प्रो अंजुला राजवंशी ने सरकारी कार्यक्रम एवं महिलाओं के कल्याणकारी कार्यों को लेकर विस्तार से जानकारी दी।
द्वितीय सत्र में नशा मुक्ति तथा दहेज मुक्त भारत के लिए छात्रों को जानकारी जानकारी प्रदान की गई । नशा मुक्ति नशा मुक्ति विषय पर ग्राम कुटी में दशरथपार्क में नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक किया आप पासाके लोगों को जागरूक किया गया अंत में खेल कूद का आयोजन किया गया । राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । साहित्य समीक्षा और परिकल्पना निर्माण पर व्याख्यान आयोजित: मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। रघुनाथ गर्ल्स पोस्टग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी के मार्गदर्शन में परीक्षा समिति और शोध प्रकोष्ठ ने यू .जी और पी.जी छात्रों के लिए अनबॉक्सिंग आइडियाज प्रोजेक्ट और रिसर्च प्रेप्रेशन नामक अतिरिक्त पाठ्यक्रम के अंतर्गत साहित्य समीक्षा और परिकल्पना निर्माण पर व्याख्यान आयोजित किया।
प्रियंका, सहायक प्रोफेसर, जूलॉजी विभाग ने विज्ञान स्ट्रीम के छात्रों के लिए वैज्ञानिक साहित्य समीक्षा और परिकल्पना डिजाइनिंग को कवर किया। स्वाती मिश्रा, सहायक प्रोफेसर, हिंदी विभाग ने कला के छात्रों के लिए साहित्य समीक्षा और रजत रिसर्च स्कॉलर इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट ने कला के छात्रों के लिए परिकल्पना डिजाइनिंग को कवर किया। इस व्याख्यान से छात्राएं लाभान्वित हुए और कार्यक्रम के सफल समापन के साथ अपने संदेह को दूर किया।