
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। दो दिन पहले पूर्व सांसद हरीश पाल के रिश्तेदारों द्वारा बीच सड़क पर की गई भाजपा नेता के भतीजे की पिटाई का मामला तूल पकड़ गया है। इस मामले में पुलिस द्वारा भाजपा नेता के भतीजे सहित अन्य लोगों पर क्रॉस रिपोर्ट दर्ज किए जाने को लेकर भाजपाई भड़क उठे। मंगलवार की सुबह जहां भाजपाइयों ने सदर थाने पर रामधुन गाते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया। वहीं, भाजपा नेताओं ने सदर थाना घेरते हुए जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने जांच के बाद ही किसी कार्यवाही का आश्वासन देते हुए भाजपाइयों को शांत किया। बताते चलें कि देवलोक कॉलोनी पार्क निवासी हर्षित गुप्ता भाजपा नेता जयकरण गुप्ता के भतीजे हैं। दो दिन पहले हर्षित अपनी कार से बेगमपुल स्थित अपनी दुकान पर जा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान रास्ते में थार कार में सवार पूर्व सांसद हरीश पाल के रिश्तेदार अक्षत, अर्जुन ऋषभ आदि ने ओवरटेकिंग को लेकर हर्षित के साथ मारपीट करते हुए उनकी कार में तोड़फोड़ की। आरोपियों ने कार का पीछा करते हुए बेगमपुल तक दबंगई दिखाई। हर्षित बेगमपुल स्थित अपनी किराने की दुकान पर रुके तो आरोपियों ने हर्षित और उनके पिता को घेर कर लाठी-डंडों और सरियों से उनकी जमकर पिटाई की। जिसमें दोनों बाप-बेटों को गंभीर चोटे आईं। इस मामले में सदर पुलिस ने देर रात जहां हर्षित की तहरीर पर कार्यवाही करते हुए पूर्व सांसद के तीन रिश्तेदारो पर मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेज दिया। वहीं, पूर्व सांसद के रिश्तेदारों की तहरीर पर हर्षित पक्ष के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदर थाने में धरना देते हुए रामधुन गाई और पुलिस की कार्यशैली पर रोष जताया। वहीं, भाजपा के महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, भाजपा नेता अजय गुप्त, पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष अरुण वशिष्ठ और भाजपा के तमाम नेताओं के साथ सदर थाने पहुंचे। जहां भाजपा नेताओं ने पुलिस के खिलाफ हंगामा कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह भी सदर थाने पहुंचे। भाजपा नेताओं ने भाजपा नेता जयकरण गुप्ता के रिश्तेदारों के खिलाफ दर्ज की गई क्रॉस रिपोर्ट तत्काल निरस्त किए जाने की मांग की। सुरेश जैन ऋतुराज ने सवाल उठाया कि अगर कोई व्यक्ति किसी को चार किलोमीटर तक पीछा करके उसके घर में घुसकर मारेगा तो क्या वह चुप बैठेगा? भाजपा नेताओं ने मलियाना पुल से लेकर बेगमपुल तक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाने और आरोपियों की अराजकता को देखते हुए भाजपा नेता के भतीजे के खिलाफ हुई रिपोर्ट निरस्त किए जाने की मांग उठाई। एसपी सिटी ने जांच के बाद निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन देते हुए हंगामे को शांत किया।